संयुक्त अस्पताल में पहुंचा प्लांट, जिला एमएमजी अस्पताल में आज होगा चालू

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Aug 2021 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 09 Aug 2021 09:25 PM (IST)
संयुक्त अस्पताल में पहुंचा प्लांट, जिला एमएमजी अस्पताल में आज होगा चालू
संयुक्त अस्पताल में पहुंचा प्लांट, जिला एमएमजी अस्पताल में आज होगा चालू

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: कोरोना की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सोमवार को जिला एमएमजी अस्पताल में सीएसआर फंड से स्थापित 150 लीटर प्रति मिनट की क्षमता के आक्सीजन प्लांट को चालू कर दिया गया है। विधिवत उद्घाटन मंगलवार दोपहर दो बजे होगा। इसके साथ ही संयुक्त अस्पताल में दूसरा प्लांट पहुंच गया है। तीन आक्सीजन प्लांट पहले ही चालू किए जा चुके हैं। जिला महिला अस्पताल में लगने वाले प्लांट की फाउंडेशन तैयार हो गई है। सीएचसी लोनी में 333 लीटर प्रति मिनट की क्षमता का आक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया गया है। मोदीनगर में भी 300 लीटर प्रति मिनट की क्षमता का आक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया गया है। सीएचसी मुरादनगर और डासना में फाउंडेशन का निर्माण किया जा रहा है। लगने वाले आक्सीजन प्लांट का विवरण क्षमता (लीटर प्रति मिनट) अस्पताल बेड क्षमता स्त्रोत

एमएमजी 166 1000 पीएम केयर फंड महिला अस्पताल 100 500 सीएसआर सीएचसी मुरादनगर 30 250 एमएलए सीएचसी लोनी 30 333 सीएसआर सीएचसी डासना 30 330 सीएसआर सीएचसी मोदीनगर 30 300 सीएसआर संयुक्त अस्पताल 100 500 सीएसआर तीन आक्सीजन प्लांट चालू हो गए हैं। एक मंगलवार को चालू हो जाएगा। लोनी और मोदीनगर का प्लांट स्थापित कर दिया गया है। चालू करने की तैयारी है। डासना, मुरादनगर, जिला महिला और जिला एमएमजी अस्पताल में प्लांट लगाने का काम तेज गति से चल रहा है। छह प्लांटों को 20 अगस्त तक चालू करने की योजना है।

- डॉ. भवतोष शंखधर, सीएमओ

chat bot
आपका साथी