45 हजार नए पौधे लगाने को 9.55 लाख रुपये में खोदे जाएंगे गड्ढे

हरित पट्टियों के रखरखाव के लिए जीडीए ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। 45 हजार नए पौधे लगाने के लिए गड्ढे खोदने को नौ लाख 55 हजार रुपये का टेंडर करने की तैयारी की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:04 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:04 PM (IST)
45 हजार नए पौधे लगाने को 9.55 लाख रुपये में खोदे जाएंगे गड्ढे
45 हजार नए पौधे लगाने को 9.55 लाख रुपये में खोदे जाएंगे गड्ढे

जासं गाजियाबाद : हरित पट्टियों के रखरखाव के लिए जीडीए ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। 45 हजार नए पौधे लगाने के लिए गड्ढे खोदने को नौ लाख 55 हजार रुपये का टेंडर करने की तैयारी की जा रही है।

जीडीए के उद्यान अनुभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण के पास हरित पट्टियों और पार्कों के रखरखाव की अपनी पुख्ता व्यवस्था नहीं है। इसलिए उनका रखरखाव बाहरी एजेंसियों से कराया जाता है। लॉकडाउन से पहले एजेंसियों का कार्यकाल खत्म हो गया था। तय किया गया था कि सीधे कामगारों को नियुक्त कर इनका रखरखाव किया जाएगा। लॉकडाउन होने पर ऐसा नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि अब कामगारों के लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं। पिछले वर्षों में लगाए गए पौधों के रखरखाव का काम एजेंसियों को दिया जा रहा है। कई जगह नर्सरी के लिए पौध विकसित करने का ठेका इस बार दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी