खोड़ा में पानी की समस्या, प्रदर्शन

ज्ञापन देकर पानी की किल्लत से निजात दिलाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 09:33 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 09:33 PM (IST)
खोड़ा में पानी की समस्या, प्रदर्शन
खोड़ा में पानी की समस्या, प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : खोड़ा में लाखों लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। पानी की आपूर्ति नहीं होती है। लोगों को खरीदकर पानी पीना पड़ता है। ऐसे में लोगों की जेब ढीली हो रही है। शुक्रवार को खोड़ा एसोसिएशन बैनर तले लोग खोड़ा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन से मिले और ज्ञापन देकर पानी की किल्लत से निजात दिलाने की मांग की है।

खोड़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि खोड़ा में पानी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। नगर पालिका परिषद ने हाल ही में तमाम आरओ प्लांटों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया था। इसके बाद पानी की समस्या और बढ़ गई। खोड़ा के कुछ ही हिस्सों में नगर पालिका परिषद की ओर से पानी की आपूर्ति की जाती है। अधिकांश लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। लोग घर के आसपास लगे सबमर्सिबल व हैंडपंप से पानी लाते हैं। खोड़ा के लोग पानी की समस्या दूर करने की लगातार मांग कर रहे हैं। ज्ञापन देने के दौरान चेयरमैन रीना भाटी ने जल्द समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान रविकांत भारद्वाज, दीपचंद देवतल्ला, दीपक, हरीश चंद्र , उमेश सिंह, श्याम सुंदर, ललित मिश्रा, बबीता शर्मा, कविता रौतेला, रेखा राणा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी