मौत के मुंह में समा रहे लोग फिर भी मंडी में लापरवाही जारी

जासं साहिबाबाद सब्जी एवं फल मंडी में सोमवार सुबह हजारों लोगों की भीड़ लग गई। मंडी में द

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 07:08 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 07:08 PM (IST)
मौत के मुंह में समा रहे लोग फिर भी मंडी में लापरवाही जारी
मौत के मुंह में समा रहे लोग फिर भी मंडी में लापरवाही जारी

जासं, साहिबाबाद : सब्जी एवं फल मंडी में सोमवार सुबह हजारों लोगों की भीड़ लग गई। मंडी में दुकानदार व ग्राहक बिना सही से मास्क लगाए लापरवाही बरतते हुए दिखाई दिए। वहीं, शारीरिक दूरी का जमकर उल्लंघन हुआ। कोरोना काल में लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं इसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं।

साहिबाबाद सब्जी व फल मंडी में रोजाना हजारों लोगों की भीड़ हो रही है। एक तरफ शहर में कोरोना से लोगों की मौत हो रही है। दूसरी ओर मंडी में लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है। मंडी समिति या पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सोमवार को मंडी में सुबह हजारों लोगों की भीड़ रही। भीड़ की वजह से शारीरिक दूरी का पालन बिल्कुल भी नहीं हुआ। दुकानदार व खरीदारों ने मास्क तक सही से नहीं लगाया था। मंडी निरीक्षक केआर वर्मा का कहना है कि लापरवाही बरतने वालों का पुलिस के साथ चालान काटा जाता है। मंगलवार से कार्रवाई शुरू की जाएगी।

chat bot
आपका साथी