जन्माष्टमी के दिन कई घरों में गूंजी कान्हा की किलकारी

दस बेटा और दस बेटियों ने जन्म लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 09:15 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 09:15 PM (IST)
जन्माष्टमी के दिन कई घरों में गूंजी कान्हा की किलकारी
जन्माष्टमी के दिन कई घरों में गूंजी कान्हा की किलकारी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जन्माष्टमी के दिन कई घरों में कान्हा की किलकारी गूंजी। जिला महिला अस्पताल में बुधवार दोपहर से लेकर बृहस्पतिवार शाम तक बीस बच्चों का जन्म हुआ है। इनमें दस बेटा और दस बेटियों ने जन्म लिया है। अधिकांश महिलाओं की नार्मल डिलीवरी हुई है। कोरोना काल में जन्माष्टमी के दिन विजयनगर निवासी मधु ने एक बच्चे को जन्म दिया है। महिला चिकित्सकों की मौजूदगी में मधु ने अपने बच्चे का नाम कृष्ण रख दिया है। नंदग्राम की सुमन ने जिस बेटे को जन्म दिया है उसका नाम मोहन रखा है। महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. दीपा त्यागी ने बताया कि जन्माष्टमी के शुभ मुहूर्त में बीस बच्चों का जन्म अस्पताल में हुआ है। इनमें से 17 डिलीवरी नॉर्मल और तीन ऑपरेशन से हुई है। सीएमएस ने बताया कि डिलीवरी से पहले सभी गर्भवती महिलाओं की कोरोना जांच कराई गई थी। रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

chat bot
आपका साथी