फुटबॉल लीग पर सनवैली स्कूल का कब्जा

फुटबॉल लीग पर सनवैली स्कूल का कब्जाफुटबॉल लीग पर सनवैली स्कूल का कब्जाफुटबॉल लीग पर सनवैली स्कूल का कब्जाफुटबॉल लीग पर सनवैली स्कूल का कब्जाफुटबॉल लीग पर सनवैली स्कूल का कब्जा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Nov 2018 10:13 PM (IST) Updated:Thu, 29 Nov 2018 10:13 PM (IST)
फुटबॉल लीग पर सनवैली स्कूल का कब्जा
फुटबॉल लीग पर सनवैली स्कूल का कब्जा

जागरण संवाददाता, वैशाली : सेक्टर-1 स्थित सनवैली स्कूल में खेली जा रही फुटबॉल लीग प्रतियोगिता की ट्रॉफी को सनवैली स्कूल ने अपने नाम कर लिया। बृहस्पतिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में सनवैली ने 2-1 से खेतान पब्लिक स्कूल को हरा दिया। अंतिम दिन की शुरूआत क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के साथ हुई। खेतान पब्लिक स्कूल, सनवैली इंटरनेशनल स्कूल, रेयान इंटनेशनल स्कूल और डीपीएस स्कूल की टीमों ने अपने प्रतिद्वंदियों को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला खेतान पब्लिक स्कूल और सनवैली स्कूल के बीच खेल गया। दोनों टीमों ने मैच की शुरूआत के साथ ही जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। पहले हाफ तक दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। हालांकि बाद में सनवैली के खिलाड़ियों ने बढ़त बनाते हुए मैच को 2-1 से अपने नाम कर लिया। विजेता टीम को नकद धनराशि और ट्रॉफी दी गई। सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर का खिताब सेंट थॉमस स्कूल के अक्षत मेहरा को दिया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर की ट्रॉफी एलन हाउस के मयंक को दी गई। स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति गोयल ने कहा कि पूरी प्रतियोगिता में खेल भावना नजर आई।

chat bot
आपका साथी