अब रात साढ़े सात बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिले में कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए रात्रि क‌र्फ्यू को प्रभा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:31 PM (IST)
अब रात साढ़े सात बजे तक ही खुलेंगी दुकानें
अब रात साढ़े सात बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद :

जिले में कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए रात्रि क‌र्फ्यू को प्रभावी तरीके से लागू कराने के लिए जिलाधिकारी ने दुकानों के बंद होने के समय में परिवर्तन कर दिया है। अब जिले में व्यावसायिक गतिविधियां शाम साढ़े सात बजे तक खुलेंगी। इसके बाद जिले में किसी प्रकार की भी दुकानें नहीं खोली जा सकेंगी। इस समय के बाद दुकान खोलने वालों से पुलिस व प्रशासन सख्ती से पेश आएगा। इस संबंध में जिलाधिकारी ने एसएसपी को भी निर्देश जारी कर दिए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि रात्रि क‌र्फ्यू को अधिक प्रभावी तरीके से जिले में लागू कराने के लिए यह आदेश जारी किया गया है। जिले में दुकानें सुबह नौ बजे से लेकर शाम साढ़े सात बजे तक ही खुल सकेंगी। शराब के ठेके भी शाम साढ़े सात बजे तक ही खुलेंगे। उन्होंने बताया कि आदेशों का पालन कराने के लिए संबंधित अधिकारियों व इंसीडेंट कमांडरों को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही रात्रि क‌र्फ्यू को और अधिक सख्ती से लागू कराने के लिए एसएसपी को पत्र लिखा गया है। इसमें उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश देने के लिए कहा है।

chat bot
आपका साथी