15 दिन में अग्निशमन सयंत्र सही कराने का नोटिस

जासं इंदिरापुरम अग्निशमन विभाग ने शिप्रा कृष्णा विष्टा सोसायटी में काम नहीं कर रहे अग्निशमन सयं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 11:12 PM (IST)
15 दिन में अग्निशमन सयंत्र सही कराने का नोटिस
15 दिन में अग्निशमन सयंत्र सही कराने का नोटिस

जासं, इंदिरापुरम : अग्निशमन विभाग ने शिप्रा कृष्णा विष्टा सोसायटी में काम नहीं कर रहे अग्निशमन सयंत्रों को 15 दिन में सही कराने के लिए नोटिस जारी किया है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील सिंह ने बताया है कि आरडब्ल्यूए की ओर से शिकायत मिली थी। जाच की गई तो अग्निशमन सयंत्र सही तरह से काम करते नहीं पाए गए। बिल्डर को नोटिस जारी कर 15 दिन में कमियों को दूर कराने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी