नोएडा बीएसएलएन टैक्सी घोटाले में गवाही हुई

नोएडा बीएसएनएल टैक्सी घोटाले में बृहस्पतिवार को विशेष अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान चारों आरोपित पेश हुए। बचाव पक्ष के गवाह रामजीत पटेल ने अदालत में पेश होकर गवाही दी। अब सुनवाई को अगली तारीख नौ अक्टूबर नियत की गई है। लोक अभियोजक ने बताया कि मामला वर्ष 2007-0

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 07:52 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 07:52 PM (IST)
नोएडा बीएसएलएन टैक्सी घोटाले में गवाही हुई
नोएडा बीएसएलएन टैक्सी घोटाले में गवाही हुई

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : नोएडा बीएसएनएल टैक्सी घोटाले में बृहस्पतिवार को विशेष अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान चारों आरोपित पेश हुए। बचाव पक्ष के गवाह रामजीत पटेल ने अदालत में पेश होकर गवाही दी। अब सुनवाई को अगली तारीख नौ अक्टूबर नियत की गई है। लोक अभियोजक ने बताया कि मामला वर्ष 2007-08 का है। यह केस सीबीआइ बनाम त्रिभुवन ¨सह व अन्य चल रहा है। आरोप है कि नोएडा में बीएसएनएल कार्यालय के तत्कालीन एसडीओ फोंस त्रिभुवन ¨सह व हीरा ¨सह मनराल और तत्कालीन अकाउंट ऑफिसर बिजेंद्र नारायण ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत सुमन के साथ मिलकर फर्जी वाहनों के बिल टैक्सी के रूप में दिखाकर घोटाले को अंजाम दिया। फर्जी वाहनों के बिल से करीब एक लाख 80 हजार रुपये का घोटाला किया गया।

chat bot
आपका साथी