एनडीआरएफ के जवानों ने मनाया रामनवमी व वैशाखी का त्योहार

कमला नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में रामनवमी तथा बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में हवन पूजन हुआ। जिसके बाद नौ कन्याओं को भोज कराया गया। कन्या भोज के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद चखा। वहीं दूसरी ओर बटालियन ने गुरुद्वारे में शबद कीर्तन भी हुआ। गुरुद्वारा तथा मंदिर में बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने झंडा भी चढ़ाया। इस मौके पर बटालियन के सभी पदाधिकारी व जवान मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 08:46 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 08:46 PM (IST)
एनडीआरएफ के जवानों ने मनाया रामनवमी व वैशाखी का त्योहार
एनडीआरएफ के जवानों ने मनाया रामनवमी व वैशाखी का त्योहार

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कमला नेहरु नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में रामनवमी तथा बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में हवन, पूजन हुआ। इसके बाद नौ कन्याओं को भोज कराया गया। कन्या भोज के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद चखा। वहीं दूसरी ओर बटालियन ने गुरुद्वारे में शबद कीर्तन भी हुआ। गुरुद्वारा तथा मंदिर में बटालियन कमांडेंट पीके श्रीवास्तव ने झंडा भी चढ़ाया। इस मौके पर बटालियन के सभी पदाधिकारी व जवान मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर फॉर्चून रेजीडेंसी राजनगर एक्सटेंशन में नवनिर्मित शिव दुर्गा मंदिर में कन्या पूजन का आयोजन किया गया। नौ दिनों से जल रही अखंड ज्योति की पूजा के बाद कन्या पूजन किया गया। जिसमें सोसाइटी के सभी सदस्यों का योगदान रहा। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद चखा। यहां प्रमुख रूप से राजीव बर्तरिया, रितेश सिंह ,घनश्याम सिंह, अतुल सिंह, शत्रुघन सिंह, सन्तोष झा, सुमित जायसवाल, शेखर यादव, एसपी यादव, संदीप चौहान, अमित त्यागी और संजय यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी