पुलिस मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद Ghaziabad News

पुलिस ने चेकिंग के दौरान गढ़ी कटैया गांव के पास से मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 07:57 PM (IST)
पुलिस मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद Ghaziabad News
पुलिस मुठभेड़ के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और कारतूस बरामद Ghaziabad News

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने बुधवार शाम चेकिंग के दौरान गढ़ी कटैया गांव के पास से मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनामी बदमाश हत्या के एक मामले में वांछित चल रहा था। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश की दांयी और दूसरे की बांयी टांग में गोली लगी है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा, चार खोखे, तीन कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उपचार के बाद बृहस्पतिवार दोपहर बदमाशों को जेल भेजा जाएगा।

चेकिंग के दौरान हुई मुठभे़ड़

पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस टीम शाम करीब साढे पांच बजे डीएलएफ कालोनी स्थित एक चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी। तभी मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया गया।

युवकों ने भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर एक राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा करते हुए गढी कटैया गांव के पास घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड तीन रांउड फायरिंग की। पुलिस टीम ने जबावी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। पुलिस की गोलियां एक बदमाश की दांयी और दूसरे की बांयी टांग में लगी। गोली लगने पर बदमाश मोटरसाइकिल समेत गिर गए। मोटरसाइकिल गिरने पर पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

दो तमंचे और कारतूस बरामद

तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो तमंचे, चार खोखे और तीन कारतूस बरामद हुए। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम शहजाद उर्फ सोनू और मुनीश उर्फ लाला निवासी नसबंदी कॉलोनी लोनी बताए। घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

दिल्ली-एनसीआर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी