प्रेमिका के साथ भागने को रच दी खुद की हत्‍या की साजिश, ऐसे हो गए गिरफ्तार

15 दिन पूर्व खुद की हत्या के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले कंचन पार्क काॅलोनी निवासी युवक और उसकी प्रेमिका को पुलिस ने फर्रूखनगर रोड से गिरफ्तार किया है।

By Edited By: Publish:Sat, 10 Aug 2019 06:23 PM (IST) Updated:Sun, 11 Aug 2019 04:04 PM (IST)
प्रेमिका के साथ भागने को रच दी खुद की हत्‍या की साजिश, ऐसे हो गए गिरफ्तार
प्रेमिका के साथ भागने को रच दी खुद की हत्‍या की साजिश, ऐसे हो गए गिरफ्तार

गाजियाबाद (लोनी), जेएनएन । पंद्रह दिन पूर्व खुद की हत्या के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले कंचनपार्क काॅलोनी निवासी युवक और उसकी प्रेमिका को पुलिस ने शनिवार सुबह फर्रुखनगर रोड से गिरफ्तार किया है। युवक ने पुलिस व परिजनों को गुमराह करने के लिए योजना बनाई थी। इसमें प्रेमिका भी उसके साथ मिली हुई थी। पुलिस ने युवक और उसकी प्रेमिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

युवक ने छोटे भाई को भेजे थे फोटो

एसपी ग्रामीण नीरज जादौन ने बताया कि 25 जुलाई को दोपहर तीन बजे कंचन पार्क काॅलोनी निवासी सिलाई कारीगर इरफान कुछ देर बाद आने की बात कहकर घर से निकला था। पांच बजे उसके नंबर से छोटे भाई सोनू के फोन पर कुछ फोटो आए। फोटो में इरफान जमीन पर पड़ा हुआ था और एक नकाबपोश युवक उसे पीट रहा था। तभी से युवक और काॅलोनी निवासी निशा लापता थी। 

गुमराह करने व झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में मामला दर्ज

दोनों की तलाश की जा रही थी। शनिवार सुबह दोनों को फर्रूखनगर रोड से गिरफ्तार किया गया है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि दोनों के खिलाफ षड्यंत्र रचकर पुलिस को गुमराह करने और हत्या की झूठी अफवाह फैलाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

तीन माह पहले भी भागे थे, प्रेमिका के दिमाग से खेला गया षड्यंत्र
पुलिस गिरफ्त में आने के बाद इरफान ने बताया कि वो दोनों करीब तीन माह पूर्व घर छोड़कर चले गए थे। इसके बाद परिजन दोनों को आनंद विहार से लेकर आए थे। इसके बाद निशा ने परिजनों और पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या जैसा माहौल बनाने की योजना बनाई। इसके लिए एक माह पूर्व मंडोला गांव के जंगल में फोटो शूट किए गए। 25 जुलाई को घर से भागने के बाद दोनों की सलाह से वही फोटो छोटे भाई के मोबाइल पर भेजे गए, जिससे परिजन और पुलिस आसपास ढूंढते रहें और वो आसानी से दूर निकल जाएं।

पुलिस को सर्विलांस से मिली मदद
क्षेत्राधिकारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि दोनों को पकड़ने में सर्विलांस से मदद मिली। मामले की जानकारी मिलने पर इरफान के नंबर को सर्विलांस पर लगाया गया था। पहली रात उनकी रनिंग लोकेशन मुरादनगर नहर और उसके बाद मुजफ्फरनगर की मिली। दोनों मोटरसाइकिल से मुजफ्फरनगर गए थे। दोनों किराए के मकान में रह रहे थे। युवक सिलाई का काम करता था।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी