तीखे सवाल पर कन्नी काट गए मंत्री जी, बोले- व्यवस्था को पटरी पर लाने में कुछ वक्त लगेगा

स्वचछता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने विस्तार से जवाब देते हुए कहा कि जिले में अमृत योजना के तहत शुद्ध पेयजल व सीवर व्यवस्था को ठीक करने के लिए कार्य योजना बन चुकी है।

By Amit MishraEdited By: Publish:Sun, 10 Sep 2017 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 10 Sep 2017 05:52 PM (IST)
तीखे सवाल पर कन्नी काट गए मंत्री जी, बोले- व्यवस्था को पटरी पर लाने में कुछ वक्त लगेगा
तीखे सवाल पर कन्नी काट गए मंत्री जी, बोले- व्यवस्था को पटरी पर लाने में कुछ वक्त लगेगा

गाजियाबाद [जेएनएन]। खराब कानून व्यवस्था की पोल खोलने पर जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना कन्नी काटते नजर आए। तीखे सवालों पर उनके चेहरे का हावभाव बदल गया। उन्होंने थोड़ा रुकते हुए कहा कि कानून व्यवस्था के साथ किसी को खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं है। पहले से व्यवस्था में काफी सुधार है। पिछली सरकारों में जो क्राइम का ग्राफ अप जा रहा था वह ग्राफ तेजी से नीचे गिर रहा है। वर्षों से बिगड़ी व्यवस्था को पटरी पर लाने में कुछ तो वक्त लगेगा।

स्वच्छता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने विस्तार से जवाब देते हुए कहा कि जिले में अमृत योजना के तहत शुद्ध पेयजल व सीवर व्यवस्था को ठीक करने के लिए कार्य योजना बन चुकी है। आने वाले समय में गाजियाबाद की तुलना मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से की जाएगी। इस जिले को विशेष पहचान दिलाई जाएगी। प्रति व्यक्ति 135 लीटर शुद्ध पेयजल प्रतिदिन पहुंचाने के लिए जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।

जन सहयोग के साथ होगा कार्य 

शहर को स्वच्छ बनाने के लिए प्रशासनिक टीम के साथ जन सहयोग लिया जाएगा। हर वार्ड में स्वच्छ वातावरण समिति बनाई जाएगी। इस समिति में वार्ड के 10 से 15 सीनियर सिटीजन जोड़े जाएंगे जो निगम की टीम को गाइड करेंगे और वार्ड को स्वच्छ रखने में सहयोग करेंगे। अब कोई भी ठेकेदार जो सड़क बनाएगा वह पांच साल तक सड़क की देखरेख करेगा। ऐसा न करने पर ठेकेदार फर्म को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा और एफआइआर भी कराई जाएगी। 

यह भी पढ़ें: ...तो इस तरह कुछ सालों में तबाह हो जाएंगे मोहल्ला क्लीनिक

यह भी पढ़ें: मनोरंजन का केंद्र बने मोहल्ला क्लीनिक, चलती है ठहाके और टीवी की जुगलबंदी

chat bot
आपका साथी