साली के शव को टुकड़े-टुकड़े करने वाला आरोपित पुलिस कस्टडी से फरार, सिपाही निलंबित Ghaziabad News

जिला कारागार से कोर्ट में पेशी पर आया साली की हत्या का आरोपित बुधवार शाम फरार हो गया। वहीं आरोपित सिपाही को निलंबित कर जेल भेज दिया है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Wed, 07 Aug 2019 07:26 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 07:26 PM (IST)
साली के शव को टुकड़े-टुकड़े करने वाला आरोपित पुलिस कस्टडी से फरार, सिपाही निलंबित Ghaziabad News
साली के शव को टुकड़े-टुकड़े करने वाला आरोपित पुलिस कस्टडी से फरार, सिपाही निलंबित Ghaziabad News

गाजियाबाद, जेएनएन। डासना स्थित जिला कारागार से कोर्ट में पेशी पर आया साली की हत्या का आरोपित बुधवार शाम फरार हो गया। आरोप है कि मुंशी जूता दिलाने के लिए उसे पीछे के गेट से बाहर लाया ही था कि वह हाथ छुड़ाकर फरार हो गया। सूचना पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह, एसपी सिटी श्लोक कुमार और सीओ सिटी सेकेंड आतिश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। आसपास काफी तलाश की गई, लेकिन हत्यारोपित का पता नहीं चला।

एसएसपी ने बताया कि आरोपित सिपाही को निलंबित कर जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ लापरवाही का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। ट्रांसफर  कोर्ट से फरार होने वाला हत्यारोपित हापुड़ के बहादुरगढ़ थानाक्षेत्र में सदरपुर निवासी नौशाद(32) है। आरोपित ने नवंबर 2016 में खोड़ा स्थित अपने घर में साली नरगिश(18) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी।

बुधवार को सिपाही कुशलपाल नौशाद को कोर्ट नंबर-1 में लेकर पहुंचा था। डेढ़ बजे यहां पहुंचा तो बताया गया कि सुनवाई कोर्ट-7 में ट्रांसफर कर दी गई है। इसके बाद उसे कोर्ट की हवालात में बंद कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक नौशाद ने कुशलपाल से कहा कि उसके जूते फट गए हैं। उसने घर से रुपये मंगाए हैं। जब तक सुनवाई का समय नहीं होता, वह उसे कोर्ट के बाहर आरडीसी से नए जूते दिला दे। आरोप है कि कुशलपाल उसके बहकावे में आ गया और हवालात प्रभारी कंछीलाल को बताए बिना अकेले ही उसे कोर्ट के पिछले गेट से निकालकर आरडीसी ले गया। गेट से बाहर आते ही आरोपित हाथ छुड़ाकर भाग गया।

साली की हत्या कर शव के टुकड़े कर दिए थे
ससुर सलाउद्दीन ने खोड़ा थाने में 12 नवंबर 2018 को नौशाद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि नौशाद बड़ी बेटी इशरत का पति है और खोड़ा में ही रहता है। नौ नवंबर को कुरान खरीदने निकली छोटी बेटी नरगिश लापता हो गई थी। नौशाद इशरत व बच्चों को लेकर ससुराल आया और नरगिश को ढूंढ़ने का दिखावा करने लगा। उसने 11 नवंबर को खोड़ा थाने में गुमशुदगी भी दी।

इसी बीच इशरत ने घर जाने को कहा तो उसने अपने कमरे की चाभी देने से इन्कार कर दिया और चला गया। 12 नवंबर को ढूंढ़ते हुए परिजन नौशाद के कमरे तक पहुंचे वह नरगिश के शव के टुकड़े कर बोरे में भर रहा था। उन्होंने कमरा बाहर से बंद कर पुलिस को सूचना दे दी थी। 13 नवंबर को आरोपित डासना जेल पहुंचा था। तभी से वह जेल में बंद था।

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि सिपाही कुशलपाल को निलंबित कर गिरफ्तार किया गया है। उसके और हत्यारोपित नौशाद के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

 दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी