Coronavirus Noida: जिले में दो कोरोना संक्रमितों की मौत, जानें हापुड़ और गाजियाबाद का हाल

देश में तेजी से फैलते कोरोना वायरस मामलों के बीच जाने अपने जिले का हाल यहां पढ़े नोएडा गाजियाबाद और हापुड़ से जुड़े कोरोना अपडेट।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 08:16 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 08:16 AM (IST)
Coronavirus  Noida:  जिले में दो कोरोना संक्रमितों की मौत, जानें हापुड़ और गाजियाबाद का हाल
Coronavirus Noida: जिले में दो कोरोना संक्रमितों की मौत, जानें हापुड़ और गाजियाबाद का हाल

नोएडा, जेएनएन। देश में तेजी से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 60 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसी के साथ आपकों कोरोना वायरस को लेकर अपने आसपास की स्थिति के बारे में जानकारी होना बेहद जरुरी है। यहां जानें, गाजियाबाद, नोएडा और हापुड़ में कोरोना वायरस का क्या हाल है। 

Coronavirus Noida, Ghaziabad and Hapur Update

- नोएडा जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। साथ ही मृत्यु दर में भी इजाफा होने लगा है। शुक्रवार को भी कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई, जबकि 89 नए मरीज मिले, राहत की बात यह है कि अस्पतालों से 56 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1260 हो गया है। इनमें 660 ठीक हो चुके हैं। सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी के अनुसार शुक्रवार को प्राइवेट लैब से 24 और सरकारी लैब से 65 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। खास बात यह है कि कुल 89 पॉजिटिव में 81 मरीजों की सैंप¨लग साधारण फ्लू के लक्षण दिखने पर की गई थी।

-  हापुड़ में कलेक्ट्रेट में कार्यरत कर्मी के पुत्र समेत और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी समेत 27 मरीजों में शुक्रवार को कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं जनपद के दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच हुआ है। वहीं देर रात चार मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। जनपद में अब तक 380 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 165 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक 10 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शुक्रवार को करीब 209 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। प्राप्त हुई रिपोर्ट में से 27 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 

-  गाजियाबाद में कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिले के नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस के अधिकारी संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार कार्रवाई करें, ताकि जिले के लोगों को इसके संक्रमण से बचाया जा सके। 

chat bot
आपका साथी