Coronavirus Ghaziabad: हापुड़ में कोरोना पॉजिटिव मिली एक और महिला, जानें गाजियाबाद और नोएडा की स्थिति

देश में बढ़ते करोना वायरस आंकड़ों के बीच जाने गाजियाबाद नोएडा और हापुड़ जिले से जुड़ी अपडेट।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 09:54 AM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 10:17 PM (IST)
Coronavirus Ghaziabad: हापुड़ में कोरोना पॉजिटिव मिली एक और महिला, जानें गाजियाबाद और नोएडा की स्थिति
Coronavirus Ghaziabad: हापुड़ में कोरोना पॉजिटिव मिली एक और महिला, जानें गाजियाबाद और नोएडा की स्थिति

नोएडा, जेएनएन। देश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में हो रहे बढ़ोतरी और सरकार, प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों और राज्यों में सामने आ रहे नए कोरोना मामलों के बीच आपको अपने जिले से संबंधित जानकारी होना भी बेहद जरुरी है। थोड़ी सी सावधानी आपको अपके परिवार की जान बचाने में काफी मदद कर सकती है। यहां जाने गाजियाबाद, नोएडा और हापुड़ से जुड़ी कोरोना वायरस अपडेट।

Ghaziabad, Noida and Hapur Coronavirus

- जनपद में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। मंगलवार को सात मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई ही थी कि बृहस्पतिवार को पिलखुवा के गांव निवासी एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। हालांकि एक मरीज के स्वस्थ होने से राहत भी मिली है। जिससे जनपद में कोरोना के मरीजों संख्या 40 ही रही। 

-  दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में महिला नर्सों के साथ बदसलूकी करने वाले पांच जमातियों व 17 विदेशी नागरिकों को अस्थायी जेल भेज दिया है। इनमें 10 इंडोनेशिया और सात नेपाल के नागरिक हैं। जिला प्रशासन ने डासना स्थित अध्यात्मिक नगर इंटर कॉलेज को अस्थायी जेल बनाया है।

- नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन काफी सतर्क हो गया है। एक तरफ जहां जिले के सभी बॉर्डर पूरी तरह सील हैं, वहीं दूसरी तरफ जिले के अंदर लोगों को रियायतें देते हुए जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन को दो श्रेणियों में बांट दिया है।

- जिला प्रशासन ने अब फैसला लिया है कि दो श्रेणियों के कंटेनमेंट जोन में लोगों को अलग-अलग तरह की सेवाएं  दी जाएंगी। दोनों ही तरह के कंटेनमेंट जोन में पुलिस का सख्त पहरा रहेगा और स्थितियां पहले ही तरह ही बनी रहेंगीं। 

- लॉकडाउन खुलने के बाद संभावना है कि निर्माणाधीन मेरठ- बुलंदशहर हाइवे- 334 (पूर्व में 235) पर वाहन फर्रांटा भरना शुरू कर देंगे। मंगलवार से लॉकडाउन के बीच हाइवे का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

chat bot
आपका साथी