Coronavirus Ghaziabad: जिले में 96 मरीज किए गए डिस्चार्ज एक्टिव केस 913, जानें नोएडा और हापुड़ का हाल

देश में अब रोजाना 45 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 लाख के पार पहुंच गई है।

By Ayushi TyagiEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2020 09:59 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2020 09:59 AM (IST)
Coronavirus Ghaziabad: जिले में 96 मरीज किए गए डिस्चार्ज एक्टिव केस 913, जानें नोएडा और हापुड़ का हाल
Coronavirus Ghaziabad: जिले में 96 मरीज किए गए डिस्चार्ज एक्टिव केस 913, जानें नोएडा और हापुड़ का हाल

नई दिल्ली, जेएनएन। देश में अब रोजाना 45 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 लाख के पार पहुंच गई है। इसी के साथ अपने अपने आसपास के बारे में जानकरी होना बेहद जरुरी है। 

Coronavirus Ghaziabad, Noida and Hapur Update

- गाजियाबाद: जिले में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय केस कम हो रहे हैं। शनिवार को 96 मरीजों को ठीक होने पर कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब एक्टिव केस 913 रह गए हैं। अब तक कुल 3564 लोग ठीक हो गए हैं। सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि शनिवार को कुल 101 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें निजी लैब के अलावा विभिन्न सरकारी लैब से प्राप्त जांच रिपोर्ट शामिल हैं।

पॉजिटिव आने वालों को राजेंद्र नगर, दिव्य ज्योति मोदीनगर और संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो दर्जन लक्षणरहित संक्रमितों को होम-आइसोलेट किया गया है। आठ संक्रमितों को संतोष अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नए संक्रमितों में से करीब 20 लोग पहले से ही निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। 

- नोएडा : जिले का रिकवरी रेट बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को 24 घंटे में जहां 110 नए कोरोना संक्रमित मिले, वहीं सबसे अधिक 235 मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी कर ली। अब तक कुल 4748 कोरोना संक्रमितों के सापेक्ष 3935 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर आम जीवन जी रहे हैं। जबकि 40 मरीजों की विभिन्न कारणों से मौत हो चुकी। सक्रिय मरीजों के लिहाज से जिला प्रदेश में सातवें स्थान पर है।

प्रदेश से जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को पहली बार सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों ने कोरोना को मात दी। इससे पहले जुलाई माह में ही 203 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। इस समय कोविड अस्पतालों में मात्र 773 मरीजों का उपचार जारी है, जबकि जुलाई के शुरुआती दिनों में सक्रिय मरीजों की संख्या 1100 से अधिक हो गई थी। 

chat bot
आपका साथी