यूपी के शाहजहांपुर से फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाने वाला जेई गाजियाबाद में गिरफ्तार

पूछताछ में जेई के मुताबिक दो लाख रुपये में लाइसेंस के साथ असलाह भी मिला था। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जेई ने इससे अधिक का भुगतान किया होगा।

By JP YadavEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 01:33 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 01:33 PM (IST)
यूपी के शाहजहांपुर से फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाने वाला जेई गाजियाबाद में गिरफ्तार
यूपी के शाहजहांपुर से फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाने वाला जेई गाजियाबाद में गिरफ्तार

गाजियाबाद, जेएनएन। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में बिजली विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने शाहजहांपुर से फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाया है। यहां पर बता दें कि जिले में कविनगर पुलिस की फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनवाने वालों की धरपकड़ जारी है

इसी क्रम में सोमवार देर रात पुलिस सूचना के आधार पर विद्युत विभाग के अवर अभियंता दीपेश सक्सेना को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि डासना में तैनात जेई ने छह माह पूर्व ही फर्जी लाइसेंस बनवाया था।

पूछताछ में जेई के मुताबिक, दो लाख रुपये में लाइसेंस के साथ असलाह भी मिला था। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जेई ने इससे अधिक का भुगतान किया होगा। जेई के घर से पुलिस ने 12 बोर की छोटी बंदूक(रिपीटर) बरामद की है, जिससे एक बार में पांच राउंड फायरिंग की जा सकती है। पुलिस के मुताबिक, बाजार में इसकी कीमत 60-70 हजार रुपये के करीब है।

दिल्ली-NCR की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

chat bot
आपका साथी