गाजियाबाद में गलत रूट पर दौड़ी ट्रेन, हंगामा करने पर लौटी

जम्मू से कानुपर की तरफ जाने वाली ट्रेन संख्या-12470 शुक्रवार शाम मुरादाबाद की बजाए गलती से दादरी की तरफ बढ़ गई। यह गलती सिग्लन विभाग की गड़बड़ी के कारण हुई।

By Ramesh MishraEdited By: Publish:Sat, 10 Dec 2016 12:17 PM (IST) Updated:Sat, 10 Dec 2016 01:55 PM (IST)
गाजियाबाद में गलत रूट पर दौड़ी ट्रेन,  हंगामा करने पर लौटी

गाजियाबाद [ जेएनएन ] । जम्मू से कानुपर जा रही ट्रेन शुक्रवार को गलत रूट पर दौड़ गई। यात्रियों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इसके चलते ट्रेन को रोककर दादरी से वापस गाजियाबाद लाकर मुरादाबाद वाया बालामऊ होते हुए कानुपर की तरफ रवाना किया गया।

जम्मू से कानुपर की तरफ जाने वाली ट्रेन संख्या-12470 शुक्रवार शाम मुरादाबाद की बजाए गलती से दादरी की तरफ बढ़ गई। यह गलती सिग्लन विभाग की गड़बड़ी के कारण हुई।

ट्रेन में सवार मुरादाबाद के यात्रियों को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद ट्रेन को दादरी में रोककर इंजन बदला गया।

इसके बाद ट्रेन गाजियाबाद की तरफ लाई गई और फिर मुरादाबाद की तरफ रवाना किया गया। ट्रेन के गलत रूट पर दौडऩे के मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि क्रू बदलने और रूट की जानकारी न होने के चलते यह गड़बड़ी हुई।

chat bot
आपका साथी