डेयरी संचालक के घर सांत्वना देने पहुंचे वीके सिंह

तीन दिन पूर्व चिरोड़ी गांव में हुई डेयरी संचालक की हत्या के विरोध में बुधवार को तीसरे दिन भी मंडी बंद रही। लोनी मेन और नए बाजार के व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर विरोध प्रकट किया। दोपहर में गाजियाबाद के सांसद व विदेश राज्यमंत्री मृत डेयरी संचालक के घर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। उन्होंने जल्द घटना का खुलासा कराए जाने का आश्वासन दिया। वहीं, शाम को हत्या के विरोध और अब तक हत्यारों का सुराग न लगने से गुस्साए लोगों ने कैंडल मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Dec 2018 08:25 PM (IST) Updated:Wed, 05 Dec 2018 08:25 PM (IST)
डेयरी संचालक के घर सांत्वना देने पहुंचे वीके सिंह
डेयरी संचालक के घर सांत्वना देने पहुंचे वीके सिंह

संवाद सहयोगी लोनी : तीन दिन पहले चिरोड़ी गांव में हुई डेयरी संचालक की हत्या के विरोध में बुधवार को तीसरे दिन भी मंडी बंद रही। व्यापारियों ने लोनी मेन और नए बाजार में दुकानें बंद रखकर विरोध प्रकट किया। दोपहर में गाजियाबाद के सांसद व विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह डेयरी संचालक के घर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। उन्होंने जल्द घटना का पर्दाफाश का आश्वासन दिया। वहीं, शाम को गुस्साए लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च चिरोडी मंड़ी के बाद गांव से होते हुए मृतक भगत ¨सह खारी के घर सम्पन्न हुई। इस दौरान पुलिस के प्रति रोष व्यक्त किया। साथ ही भगत की आत्मा की शांति भी दुआ भी मांगी गई। सोमवार सुबह पौने पांच बजे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष व डेयरी संचालक भगत ¨सह खारी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। गुस्साए परिजनों और गांव के लोगों ने शव रोड पर रखकर जाम लगाकर हंगामा काटा था। पुलिस ने जल्द घटना का राजफाश का आश्वासन दिया था। लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है। बुधवार दोपहर करीब बारह बजे गाजियाबाद सांसद एवं विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके ¨सह मृतक के परिजनों के बीच पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर घटना का जल्द पर्दाफाश की बात कही। क्षेत्राधिकारी दुर्गेश कुमार ¨सह का कहना है कि पुलिस की टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रहीं हैं। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी, लेकिन फिलहाल कोई अहम सुराग हाथ नहीं लग सके हैं।

chat bot
आपका साथी