उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी लोनी भारतीय किसान यूनियन अंबावत के पदाधिकारियों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 07:13 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 07:13 PM (IST)
उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, लोनी: भारतीय किसान यूनियन अंबावत के पदाधिकारियों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में हो रहे जलदोहन की शिकायत की। उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

भारतीय किसान यूनियन अंबावत के पदाधिकारी सोमवार सुबह अन्य पदाधिकारियों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे और उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे जलदोहन की शिकायत की। उन्होंने बताया कि लगातार किए जा रहे जलदोहन से क्षेत्र का भूजल स्तर दो सौ फीट तक गिर गया है। यदि जल दोहन न बंद कराया गया तो आग आने वाले समय में क्षेत्र में सूखे की स्थिति हो जाएगी और लोगों को गंभीर प्रमाण भुगतने होंगे। उन्होंने जलदोहन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को मामले की जांच कर जलदोहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर सचिन शर्मा, प्रवीण शर्मा, प्रवीण गहलोत, राजेश तवंर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी