मेयर कैंप कार्यालय का किराया 72 हजार नहीं 1.13 लाख रुपये

मेयर कैंप कार्यालय को लेकर विवाद खत्म नहीं हो रहा। पार्षद राजेंद्र त्यागी ने शनिवार को कहा कि कैंप कार्यालय का मासिक किराया 72 हजार रुपये नहीं 1.13 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि 72 हजार 644 रुपये भवन का मूल किराया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Nov 2019 09:20 PM (IST) Updated:Sun, 10 Nov 2019 06:19 AM (IST)
मेयर कैंप कार्यालय का किराया 72 हजार नहीं 1.13 लाख रुपये
मेयर कैंप कार्यालय का किराया 72 हजार नहीं 1.13 लाख रुपये

जासं, गाजियाबाद : मेयर कैंप कार्यालय को लेकर विवाद खत्म नहीं हो रहा। पार्षद राजेंद्र त्यागी ने शनिवार को कहा कि कैंप कार्यालय का मासिक किराया 72 हजार रुपये नहीं 1.13 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि 72 हजार 644 रुपये भवन का मूल किराया है। इसमें छह बेडरूम, दो ड्राइंग व डायनिग रूम, छह बाथरूम, दो किचन और सर्वेंट क्वार्टर बने हुए हैं। मूल किराये के अलावा 18 प्रतिशत यानी 13 हजार 79 रुपये जीएसटी देय है। अनुरक्षण शुल्क 28 हजार रुपये माह है। इसे जोड़ कर कुल किराया एक लाख 13 हजार 744 रुपये होता है। पार्षद राजेंद्र त्यागी का आरोप है कि किरायानामा के अनुसार मेयर परिवार सहित रहने के लिए भवन का प्रयोग नहीं कर सकतीं। वहीं मेयर आशा शर्मा का कहना है कि वह खुद इस भवन का किराया देंगी। निगम अदा नहीं करेगा। ऐसे में किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी