मजदूरों ने रेलवे ट्रैक पर छोड़ी ट्राली, टला बड़ा हादसा

जागरण संवाददाता मोदीनगर रेलवे ट्रैक की मरम्मत में लगे ठेकेदार के मजदूरों की मंगलवार क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 09:57 PM (IST)
मजदूरों ने रेलवे ट्रैक पर छोड़ी ट्राली, टला बड़ा हादसा
मजदूरों ने रेलवे ट्रैक पर छोड़ी ट्राली, टला बड़ा हादसा

जागरण संवाददाता, मोदीनगर :

रेलवे ट्रैक की मरम्मत में लगे ठेकेदार के मजदूरों की मंगलवार को बड़ी लापरवाही सामने आई। उन्होंने ट्राली को ट्रैक पर ही छोड़ दिया। गनीमत रही कि समय रहते अधिकारियों की सूझबूझ से ट्राली को वहां से हटा दिया गया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आरपीएफ ने कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरपीएफ मेरठ क्षेत्र के प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि मोदीनगर से मेरठ को जाने वाले रेलवे ट्रैक की मरम्मत का ठेका बृजेश अग्रवाल की फर्म को दिया गया है। मंगलवार दोपहर ठेकेदार के कर्मचारी व मजदूर ट्रॉली में बैठकर पेट्रोलिग कर रहे थे। गोविदपुरी क्षेत्र में अधिकारियों को सूचना मिली कि मजदूरों ने ट्रॉली व चैन को रेलवे ट्रैक पर ही छोड़ दिया है। जबकि वहां से ट्रेन के गुजरने की सूचना मिल रही थी। मौके पर पहुंचकर ट्रॉली को ट्रैक से हटवाया गया। जबकि मौके पर मौजूद धर्मपाल निवासी कौशांबी, लाखन निवासी रामपुर, सतेंद्र निवासी श्यामपुर को हिरासत में ले लिया गया। मामले में हिरासत में लिए गए लोगों के अलावा अन्य के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। तीनों लोगों को कोर्ट में पेश किया गया है। आरपीएफ के स्थानीय चौकी प्रभारी एएसआइ राजेश गोस्वामी ने बताया कि आरोपितों के कृत्य से बड़ा हादसा हो सकता था। इसीलिए इनके खिलाफ लापरवाही समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी