केडीपी गैंड सवाना में टावर की बिजली गुल होने पर अभिनेता सोनू सूद से मांगी मदद

राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी का मामला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 07:40 PM (IST)
केडीपी गैंड सवाना में टावर की बिजली गुल होने पर अभिनेता सोनू सूद से मांगी मदद
केडीपी गैंड सवाना में टावर की बिजली गुल होने पर अभिनेता सोनू सूद से मांगी मदद

जागरण संवाददाता गाजियाबाद : राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी के एच-टावर में दो दिन से बिजली गुल है। विद्युत ट्रांसफार्मर फुंकने की वजह से बिजली गायब है। ऐसे में इस टावर में रहने वाले 45 परिवार उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। बुजुर्ग, महिलाओं व बच्चों को लिफ्ट बंद होने से सीढि़यां उतरने-चढ़ने से दिक्कत हो रही है। कुछ लोगों ने सीएम व डीएम के साथ ही अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट करते हुए मदद मांगी है।

शुक्रवार दोपहर सोसायटी के एच-टावर का करीब 12 बजे ट्रांसफार्मर फुंक गया था। बता दें कि यह टावर अभी बिल्डर के अधीन है। शनिवार को भी दिन भर समस्या बना रही। सोसायटी के 11 मंजिला टावर में 66 फ्लैट हैं, जिनमें 45 परिवार रह रहे हैं। टावर में रहने वाले लोगों को उमस भरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बिजली आपूर्ति ठप होने से टावर की लिफ्ट पूरी तरह बंद पड़ी है। लोगों को अपने काम के लिए बहुमंजिला टावर से नीचे उतरने-चढ़ने के लिए सीढि़यों का सहारा लेना पड़ रहा है। सर्वाधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गो को आ रही हैं। यहां रहने वाले अमित द्विवेदी, राहुल, गौरव शर्मा, विनीत, सुधीर गंगवार, बृजेश, अमित केडिया ने इसे लेकर सीएम, स्थानीय सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह व डीएम को समस्या से अवगत कराते हुए ट्वीट किया। उन्होंने प्रवासी कामगारों के मददगार के रूप में उभरे अभिनेता सोनू सूद को भी ट्वीट कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। उनका कहना है कि बिल्डर मेंटीनेंस चार्ज वसूल रहे हैं। एओए इस टावर का हैंडओवर नहीं ले रहा है। हैंडओवर के लिए बचे कार्यों में दूसरी लिफ्ट लगाने, अग्निशमन व्यवस्था, बिजली की स्थायी व्यवस्था, कॉमन एरिया में पुताई व बेसमेंट में प्लास्टर व फर्श की मरम्मत कराने की मांग की है। एक से डेढ माह में कंपनी की ओर से टावर के अधूरे कामों को पूरा करा लिया जाएगा। ट्रांसफार्मर खराब हो जाने की वजह से टावर के लोगों को परेशानी हुई है। लिफ्ट की एमसीबी फुंक गई है, उसे भी ठीक कराया जा रहा है। आज ट्रांसफार्मर लगने के बाद बिजली की व्यवस्था हो जाएगी।

- पंकज भाटी, बिल्डर प्रतिनिधि

chat bot
आपका साथी