गली में अतिक्रमण की जांच के आदेश

जासं गाजियाबाद सिटी जोन के सद्दीकनगर में गली में टैंक और इसके ऊपर रैंप बना अतिक्रमण क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 05:59 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 05:59 PM (IST)
गली में अतिक्रमण की जांच के आदेश
गली में अतिक्रमण की जांच के आदेश

जासं, गाजियाबाद : सिटी जोन के सद्दीकनगर में गली में टैंक और इसके ऊपर रैंप बना अतिक्रमण करने की शिकायत का नगर आयुक्त डॉ. दिनेश चंद्र ने संज्ञान लिया है। उन्होंने सिटी जोन के प्रभारी को निर्देश दिया कि मौका मुआयना कर मामले की रिपोर्ट दें। साथ ही कहा कि अतिक्रमण मिलने पर कार्रवाई भी सुनिश्चित करें।

डीएम अजय शंकर पांडेय को मामले की शिकायत संतराज चौहान ने की थी। उनके मुताबिक सद्दीकनगर के सरस्वती विहार फेस-1 की एक गली बंद है। अंत में स्थित एक मकान के मालिक ने नगर निगम के अधिकारियों से मिलीभगत कर सीवर व पानी की पाइपलाइन अपने घर तक नहीं बिछने दी थी। काम पूरा होने के बाद उसने गली में टैंक बना दो फीट ऊंचा रैंप भी बना लिया। नगर आयुक्त ने बताया कि प्रथमदृष्टया अतिक्रमण की बात सामने आई है।

chat bot
आपका साथी