'आप जिसमें परफेक्ट हैं उसी में आगे बढ़ें'

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : आप जिसमें परफेक्ट है उसी में आगे बढ़ें और खुद पर भरोसा रखे, फिर हर मंजि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 May 2018 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 08:10 PM (IST)
'आप जिसमें परफेक्ट हैं उसी में आगे बढ़ें'
'आप जिसमें परफेक्ट हैं उसी में आगे बढ़ें'

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : आप जिसमें परफेक्ट है उसी में आगे बढ़ें और खुद पर भरोसा रखे, फिर हर मंजिल आपके करीब होगी। यह कहना है गाजियाबाद में प्रथम व देश में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली दिल्ली पब्लिक स्कूल मेरठ रोड गाजियाबाद की छात्रा मिष्ठी ¨सघल का। मिष्ठी के साथ ही डीएलएफ पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर की अपर्ना व इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल इंदिरापुरम के छात्र आयुष गुप्ता ने भी 497 अंक हासिल किए।

मिष्ठी ¨सघल ने 99.4 फीसदी अंकों के साथ जिले में टॉप किया। मिष्ठी ¨सघल ने गणित में 100, ¨हदी में 98, विज्ञान में 100, अंग्रेजी में 100 व सामाजिक विज्ञान में 99 अंक हासिल किए। मिष्ठी ¨सघल आगे की पढ़ाई पीसीएम से करते हुए आईआईटी में पढ़ाई करना चाहती है। सफलता का श्रेय मिष्ठी ने अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। मिष्ठी के पिता विवेक ¨सघल व्यवसायी हैं जबकि मां पारूल ¨सघल एक गृहणी है। जिसमें परफेक्ट हों, उसी में आगे बढ़ें

मिष्ठी का कहना है कि आप जिसमें परफेक्ट है उसी में आगे बढ़ें, किसी के कहने पर कोई सब्जेक्ट या अन्य कॅरियर की राह न चुने। अपने अनुसार ही पढ़ाई करें। मिष्ठी ¨सघल का कहना है कि बढ़ते कंप्टीशन के चलते आज आगे बढ़ना जरूरी है, लेकिन उनके माता-पिता ने पढ़ाई के कभी भी अधिक दबाव नहीं बनाया। टीचर का भी पूरा सहयोग मिला। मिष्ठी को बैड¨मटन खेलना अधिक पसंद है। शिक्षकों की बधाई से गदगद मिष्ठी रो पड़ी

स्कूल में पहुंचने पर शिक्षिकाओं ने बधाई देते ही गले लगाना शुरू कर दिया। शिक्षकों के इस प्यार से अभिभूत मिष्ठी की आंखों में आंसू छलाछला आए, बेटी को सामान्य करने के लिए मां पारूल ¨सघल ने लड्डू खिलाकर हंसाने का प्रयास किया।

chat bot
आपका साथी