37 वार्ड में जरूरत से ज्यादा पानी, 63 वार्ड में परेशानी

जासं गाजियाबाद शहर के 100 वार्ड में से 37 ऐसे हैं जहां पर आबादी की जरूरत से ज्यादा पा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:38 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:38 PM (IST)
37 वार्ड में जरूरत से ज्यादा पानी, 63 वार्ड में परेशानी
37 वार्ड में जरूरत से ज्यादा पानी, 63 वार्ड में परेशानी

जासं, गाजियाबाद : शहर के 100 वार्ड में से 37 ऐसे हैं, जहां पर आबादी की जरूरत से ज्यादा पानी की उपलब्धता है। वहीं 63 वार्ड ऐसे हैं, जहां पर जरूरत से कम पानी की आपूर्ति हो रही है। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने जिले के सभी वार्ड में पानी की आपूर्ति एक समान रूप से कराने को लेकर तैयारी की है। इसके लिए उन्होंने जलकल विभाग की टीम से सर्व कराया तो यह नतीजे सामने आए हैं।

नगर आयुक्त ने बताया कि उन्होंने सर्वे के वक्त एक परिवार में सात सदस्यों के रहने का अनुमान लगाया है और प्रत्येक वार्ड में 2011 की जनगणना के हिसाब से 20 फीसद अधिक परिवार होने का अनुमान लगाकर रिपोर्ट तैयार कराई गई है। 2025 तक प्रत्येक घर में पेयजल की आपूर्ति करने की तैयारी की गई है। शहर की आबादी - 25 लाख

शहर में भवनों की संख्या - 3.57 लाख

शहर में कुल वार्डों की संख्या - 100

शहर में रोजाना पानी की डिमांड- 337 मिलियन लीटर प्रतिदिन

शहर में रोजाना पानी की आपूर्ति - 320 मिलियन लीटर प्रतिदिन

शहर में रोजाना पानी की आपूर्ति में कमी - 20 मिलियन लीटर प्रतिदिन

गंगाजल से पानी की आपूर्ति - 50 मिलियन लीटर प्रतिदिन

भूजल से पानी की आपूर्ति - 270 मिलियन लीटर प्रतिदिन

एक व्यक्ति को पानी की आवश्यकता - 135 लीटर प्रतिदिन वार्ड संख्या 45 में मांग के मुताबिक सबसे ज्यादा पानी की आपूर्ति की क्षमता वार्ड संख्या - 45

घरों की संख्या - 1,313

आबादी - 9,191

प्रतिदिन पानी की डिमांड - 12.40 लाख लीटर

पानी की आपूर्ति के लिए लगी टयूबवेल - 20

वार्ड में रोजाना पानी उत्सर्जन की क्षमता - 1.44 करोड़ लीटर

वार्ड में रोजाना मांग से अतिरिक्त पानी के उत्सर्जन की क्षमता - 1.31 करोड़ लीटर

वार्ड संख्या 28 में मांग के मुताबिक सबसे कम पानी की आपूर्ति की क्षमता वार्ड संख्या - 28

घरों की संख्या - 222,1

आबादी - 15,567

प्रतिदिन पानी की डिमांड - 20.98 लाख लीटर

पानी की आपूर्ति के लिए लगी टयूबवेल - तीन

वार्ड में रोजाना पानी उत्सर्जन की क्षमता - 4.60 लाख लीटर

वार्ड में रोजाना मांग से अतिरिक्त पानी के उत्सर्जन की क्षमता - 16.38 लाख लीटर इन वार्डों में पानी की कमी:

1, 2, 5, 6, 10, 13, 15, 16,20, 21, 24,27-32, 34-38, 40-44, 50, 54, 57, 60-100 इन वार्डों में अतिरिक्त पानी की क्षमता

3,4,7, 8,9, 11,12,14,17,18,19, 22, 23, 25,26,33,39,45,47-53,55,56, 58, 59, 62, 67, 84,88, 91, 92,93, 95 , 96 सर्वे के बाद क्या होगा

जिस वार्ड में पानी की क्षमता मांग से अधिक होगी वहां नए नलकूप नहीं लगेंगे।

जिस स्थान पर पानी की समस्या होगी, वहां आपूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

पानी का प्रेशर ठीक कराया जाएगा, जिससे की बहुमंजिला इमारतों में भी लोगों को परेशानी न हो।

जिस वार्ड में पानी की समस्या होगी, नए नलकूप लगाने की अनुमति वहीं पर मिलेगी।

भूजल का कम इस्तेमाल हो, इसके लिए एसटीपी के शोधित पानी को इस्तेमाल में लाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी