स्कूटी खरीदने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, महिला से छेड़छाड़

जागरण संवाददाता गाजियाबाद नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी में स्कू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2022 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2022 08:50 PM (IST)
स्कूटी खरीदने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, महिला से छेड़छाड़
स्कूटी खरीदने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, महिला से छेड़छाड़

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी में स्कूटी खरीदने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि इस दौरान एक व्यक्ति ने अपनी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों व पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मारपीट की। इस दौरान बीच-बचाव में आई महिला के साथ बदसलूकी की गई और उनके साथ छेड़छाड़ की गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं। एक पक्ष ने फायरिग का आरोप लगाते हुए जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मारपीट का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पहले पक्ष के मुताबिक एक स्कूटी कंपनी के प्रतिनिधि का कहना है कि उन्होंने सोसायटी के मैनेजर से अनुमति लेकर स्टाल लगाई थी। तभी सोसायटी निवासी एक व्यक्ति स्कूटी का ट्रायल लेकर खरीदने की बात करने लगा। कीमत 1.70 लाख बताई गई लेकिन आरोपित 1.60 लाख पर अड़ गया। मना करने पर आरोपित ने स्कूटी कब्जा ली। विरोध करने पर उसने मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव में आई उनकी बहन के साथ छेड़छाड़ की गई और उनके बहनोई को भी पीटा गया। वहीं दूसरे पक्ष के व्यक्ति का आरोप है कि उन्होंने स्कूटी 1.70 लाख रुपये में खरीदी और भुगतान भी कर दिया। लेकिन स्टाल पर खड़ी महिला ने स्कूटी की डिलीवरी नहीं दी और बदसलूकी शुरू कर दी। महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की और उनके पक्ष के एक व्यक्ति ने उनपर फायरिग कर दी। इससे सोसायटी में हड़कंप मच गया। नंदग्राम थाना प्रभारी अमित कुमार काकरान का कहना है कि दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट हुई है। दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी