टिकटॉक बनाने वाली पत्नी से परेशान पति पहुंचा कोर्ट

एक पति अपनी पत्नी की टिक टॉक पर बनाई जाने वाली वीडियो से परेशान हो गया है। पत्नी को मना करने पर दोनों कई बार झगड़ा हुआ जोकि अब कोर्ट तक पहुंच गया है। पिति ने पत्नी से तलाक लेने के लिए शनिवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। हालांकि अर्जी पर सुनवाई के लिए अदालत ने 25 फरवरी की तारीख नियत की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 08:03 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 08:03 PM (IST)
टिकटॉक बनाने वाली पत्नी से परेशान पति पहुंचा कोर्ट
टिकटॉक बनाने वाली पत्नी से परेशान पति पहुंचा कोर्ट

जासं, गाजियाबाद : एक पति अपनी पत्नी की टिक टॉक पर बनाई जाने वाली वीडियो से परेशान हो गया है। पत्नी को मना करने पर दोनों कई बार झगड़ा हुआ, जोकि अब कोर्ट तक पहुंच गया है। पति ने पत्नी से तलाक लेने के लिए शनिवार को कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। हालांकि अर्जी पर सुनवाई के लिए अदालत ने 25 फरवरी की तारीख नियत की है।

कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम के रहने वाले एक व्यक्ति कपड़ों का बिजनेस करते हैं। उन्होंने बताया कि उनकी फरवरी 2019 में दिल्ली में की रहने वाली युवती से शादी हुई थी। युवती को शादी से पहले से ही वीडियो बनाने की आदत थी, लेकिन अब यह आदत इस कदर बढ़ गई है कि इससे पति परेशान होने लगा। ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे इस आदत को छोड़ने के लिए कई बार समझाना, लेकिन महिला इस बात पर नहीं मानी। वह खाना बनाने में भी देरी करती थी। इसको लेकर पति से कई बार झगड़ा भी हुआ। पति का आरोप है कि महिला ने टिक टॉक वीडियो बनाने के लिए उनके भाई और बहन को भी शामिल कर लिया था। वह पत्नी से छुटकारा लेने के लिए पति ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है। अदालत ने अर्जी पर सुनवाई के लिए तारीख लगा दी है।

chat bot
आपका साथी