हेल्थ कार्ड बनाने का ट्रायल शुरू

आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कार्ड बनाने का ट्रायल सोमवार को संयुक्त जिला अस्पताल में किया गया। डीएम रितु माहेश्वरी ने फीता काटकर ट्रायल का शुभारंभ किया। इस दौरान लोगों को हेल्थ कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी करते हुए चार लोगों को अस्थायी कार्ड भी सौंपा गया। यह जानकारी सीएमओ एनके गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि सितंबर माह के आखिरी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 08:30 PM (IST)
हेल्थ कार्ड बनाने का ट्रायल शुरू
हेल्थ कार्ड बनाने का ट्रायल शुरू

जासं, गाजियाबाद : आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कार्ड बनाने का ट्रायल सोमवार को संयुक्त जिला अस्पताल में किया गया।

डीएम रितु माहेश्वरी ने फीता काटकर ट्रायल का शुभारंभ किया। इस दौरान लोगों को हेल्थ कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी करते हुए चार लोगों को अस्थायी कार्ड भी सौंपा गया। यह जानकारी सीएमओ एनके गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि सितंबर माह के आखिरी में गाजियाबाद सांसद व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके ¨सह हेल्थ कार्ड बनाने का विधिवत शुभारंभ करेंगे। एमएमजी, संयुक्त जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में कार्ड बनाने का काम होगा। इस योजना के लिए सर्वे कर पात्र लोगों का चयन पूर्व में ही कर लिया गया है। मालूम हो, कि लोगों के बेहतर उपचार देने की व्यवस्था के मद्देनजर केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना शुरू करने जा रही है। इसके तहत लोगों का पांच लाख रुपये तक का बीमा कर हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा, जिसके चलते जरूरत में लोग उपचार करा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी