निवाड़ी में एडीजी व भोजपुर में आईजी, एसएसपी रहे मौजूद

समाधान दिवस -फोटो नं.- 25मोदी-5 जागरण संवाददाता मोदीनगर मोदीनगर मुरादनगर निवाड़ी भ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jun 2022 08:00 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2022 08:00 PM (IST)
निवाड़ी में एडीजी व भोजपुर में आईजी, एसएसपी रहे मौजूद
निवाड़ी में एडीजी व भोजपुर में आईजी, एसएसपी रहे मौजूद

समाधान दिवस

-फोटो नं.- 25मोदी-5

जागरण संवाददाता, मोदीनगर :

मोदीनगर, मुरादनगर, निवाड़ी, भोजपुर थाने में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। निवाड़ी थाने में एडीजी राजीव सबरवाल व भोजपुर थाने में आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी मुनिराज जी. लोगों की शिकायत सुनने के लिए पहुंचे। एडीजी ने निवाड़ी थाने का निरीक्षण भी किया। इस दौरान अधीनस्थों को उन्होंने जरूरी दिशा निर्देश देते हुए कहा कि समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण को लेकर गंभीरता बरते जाने की जरूरत है। थाने के रिकार्ड रूम व माल खाने की स्थिति की भी उन्होंने जांच की। इस दौरान एसपी देहात डा. इरज राजा, सीओ सुनील कुमार सिंह भी मौजूद रहे। नौ शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से सात का समाधान मौके पर कराया गया। इनमें अधिकांश शिकायतें जमीन से जुड़े विवाद की थी। वहीं, भोजपुर में आईजी प्रवीण कुमार व एसएसपी मुनिराज जी. समाधान दिवस में हिस्सा लेने पहुंचे। समाधान दिवस में आई पांच शिकायतों में से चार शिकायतों का समाधान तत्काल कराया गया। जमीन बंटवारे से जुड़ी दो सगे भाइयों की शिकायत भी प्राप्त हुई,

अधिकारियों ने दोनों भाइयों को समझाकर विवाद को खत्म कराया और आगे से विवाद न करने की हिदायत भी दी। मुरादनगर थाने में थाना प्रभारी सतीश कुमार, नायब तहसीलदार प्रतीत कुमार ने शिकायतें सुनी। पांच शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से तीन का समाधान मौके पर करा दिया गया। वहीं, मोदीनगर थाने में एसएचओ योगेंद्र सिंह ने शिकायतें सुनी। इस दौरान सात शिकायतों में से पांच का समाधान मौके पर ही एसएचओ ने कराया। जिन समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया। उनकी जांच अधिकारियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंपी। उधर, उच्च अधिकारियों के आने की संभावना के चलते मोदीनगर, मुरादनगर के निचले अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे।

chat bot
आपका साथी