तहसील कर्मचारी ने बुजुर्ग को पीटा, वीडियो वायरल

आरोपितों ने लाइसेंसी बंदूक दिखा धमकी भी दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 07:27 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 07:27 PM (IST)
तहसील कर्मचारी ने बुजुर्ग को पीटा, वीडियो वायरल
तहसील कर्मचारी ने बुजुर्ग को पीटा, वीडियो वायरल

जासं, गाजियाबाद : गाड़ी पार्क करने को लेकर विवाद के बाद तहसील के नायब नाजिर ने बेटों के साथ मिलकर बुजुर्ग से मारपीट की। आरोपितों ने लाइसेंसी बंदूक दिखा धमकी भी दी। रविवार देर रात की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और मंगलवार को इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई।

एसएचओ कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि लोहियानगर की डीएम कॉलोनी निवासी तहसील के नायब नाजिर सुशील शर्मा और उसके बेटे देव व मोहित के खिलाफ मारपीट व धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। पीड़ित राजकुमार सेठी ने बताया कि रात 10 बजे वह कार से घर लौटे। इसी दौरान सुशील शर्मा से गाड़ी पार्क करने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि सुशील और उसके दोनों बेटों ने गाली-गलौज कर मारपीट की। वीडियो में आरोपित राजकुमार घूंसे मारते दिख रहे हैं। सुशील शर्मा ने इसे आपसी विवाद बताते हुए बात करने से इन्कार कर दिया।

chat bot
आपका साथी