टीबी का मरीज लाओ पांच सौ रुपये का इनाम पाओ

फोटो-5859 जागरण संवाददाता गाजियाबाद विश्व टीबी दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने खास योजना श्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Mar 2021 09:55 PM (IST) Updated:Wed, 24 Mar 2021 09:55 PM (IST)
टीबी का मरीज लाओ पांच सौ रुपये का इनाम पाओ
टीबी का मरीज लाओ पांच सौ रुपये का इनाम पाओ

फोटो-58,59

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: विश्व टीबी दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग ने खास योजना शुरू की है। टीबी का मरीज लाओ और पांच सौ रुपये का इनाम पाओ। जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में टीबी रोगियों का समय पर बेहतर उपचार करने को यह योजना शुरू की गई है। इनाम की राशि मरीज की जांच एवं रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ही दी जाएगी। इसके साथ ही अगल-बगल और पड़ोस में रहने वाले टीबी संदिग्ध मरीजों की सूचना देने पर भी इनाम दिया जाएगा। जिला क्षय रोग विभाग ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीबी को हराने के लिए इस योजना से लोगों को जोड़ने की कवायद तेज कर दी है। युवा बेरोजगारों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा। जिले में 16,441 टीबी के सक्रिय मरीज हैं।

----- गंभीर मरीजों को बर्तन वितरित

विश्व टीबी दिवस के मौके पर बुधवार को जिला एमएमजी अस्पताल स्थित क्षय रोग विभाग में रेडक्रास सोसायटी की ओर से टीबी के10 एमडीआर (गंभीर) मरीजों को बर्तनों के सेट, हाथ धोने का साबुन और मास्क भेंट किए गए। इस मौके पर रेडक्रास सोसायटी की सचिव डा. किरण गर्ग, जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आरके यादव, डा. चंद्रप्रकाश और समन्वयक दीपाली गुप्ता मौजूद रहीं। जिला एमएमजी अस्पताल में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को टीबी के प्रति जागरूक किया गया।

chat bot
आपका साथी