सालों से सक्रिय हैं नौकरी के नाम पर ठगने वाले गिरोह

अवनीश मिश्र साहिबाबाद ट्रांस हिडन में बेरोजगारों को विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:34 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:01 AM (IST)
सालों से सक्रिय हैं नौकरी के नाम पर ठगने वाले गिरोह
सालों से सक्रिय हैं नौकरी के नाम पर ठगने वाले गिरोह

अवनीश मिश्र, साहिबाबाद : ट्रांस हिडन में बेरोजगारों को विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह कई सालों से सक्रिय हैं। जगह-जगह कार्यालय खोलकर ठगी कर रहे हैं। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग रही है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

बिछा रखा है जाल : ठगों ने पूरी तरह से जाल बिछा रखा है। ठगी करने के लिए यह लोग एक कार्यालय खोलते हैं। गिरोह के सदस्य बेरोजगारों खासकर कम पढ़े-लिखे (10वीं, 12वीं पास) पर नजर रखते हैं। उनसे काल, संदेश या अन्य प्रचार सामग्रियों के जरिये संपर्क करते हैं। उन्हें विदेश में मोटी कमाई का लालच देकर फंसाते हैं। वीजा, चिकित्सकीय परीक्षण व टिकट के नाम पर 50 हजार से एक लाख रुपये तक ठगते हैं। करीब सौ-डेढ़ सौ लोगों को ठगने के बाद कार्यालय खाली कर फरार हो जाते हैं।

---------

पुलिस बरतती है ढिलाई : आंकड़ों की बात करें तो इन गिरोह के शिकार हुए लोग ज्यादा दूर-दराज क्षेत्रों के होते हैं। वह यहां स्थानीय थानों में शिकायत करने पहुंचते हैं, तो पुलिस चक्कर कटवाती है। काफी जद्दोजहद के बाद रिपोर्ट दर्ज करती है। दूर के निवासी होने के कारण यह लोग पैरवी करने भी नहीं आ पाते हैं। इससे पुलिस इन मामलों को ठंडे बस्ते में डाल देती है।

-----------

ठगी से बच सकते हैं बेरोजगार :

- नौकरी संबंधित प्रचार सामग्रियों पर आंख मूंद कर विश्वास न करें।

- नौकरी दिलाने का दावा करने वाली कंपनियों का भौतिक सत्यापन कर लें।

- खुद की शैक्षिक योग्यता से अधिक की नौकरी पाने की लालसा न रखें।

- किसी को भी रुपये न दें।

- वीजा के लिए पासपोर्ट जमा न करें।

- ऐसा करने वालों की जानकारी पुलिस को दें।

----------

नौकरी के नाम पर हुई प्रमुख ठगी :

- दिसंबर 2019 में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर वैशाली में ठगी।

- सितंबर 2019 में मेट्रो में नौकरी लगवाने के नाम पर कौशांबी में करोड़ों की ठगी।

- अगस्त 2019 में सऊदी अरब भेजने के नाम पर इंदिरापुरम में 30 लोगों से ठगी।

- जून 2019 में नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से वसुंधरा में करोड़ों की ठगी।

- दिसंबर 2018 में नौकरी के नाम पर कौशांबी में दर्जनों युवकों से लाखों की ठगी।

- अगस्त 2018 में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर वैशाली में लाखों की ठगी।

- अप्रैल 2018 में युवक-युवतियों को बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर कौशांबी में करोड़ों की ठगी।

- फरवरी 2018 में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर वैशाली में लाखों की ठगी।

chat bot
आपका साथी