पीएफ अकाउंट अपडेट करने का झांसा देकर की ठगी

साइबर ठग ने पीएफ अकाउंट अपडेट करने का झासा देकर एक व्यक्ति के बैंक खाता से 23500 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़ित ने इंदिरापुरम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीएफ अकाउंट अपडेट करने का झासा देकर ठगी का यह पहला मामला सामने आया है। इससे चर्चा है कि साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका अपना लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Aug 2019 08:57 PM (IST) Updated:Sun, 11 Aug 2019 08:57 PM (IST)
पीएफ अकाउंट अपडेट करने का झांसा देकर की ठगी
पीएफ अकाउंट अपडेट करने का झांसा देकर की ठगी

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : साइबर ठग ने पीएफ अकाउंट अपडेट करने का झांसा देकर एक व्यक्ति के बैंक खाता से 23,500 रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़ित ने इंदिरापुरम थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीएफ अकाउंट अपडेट करने का झांसा देकर ठगी का यह पहला मामला सामने आया है। इससे चर्चा है कि साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका अपना लिया है।

आशियाना हैरिटेज सोसायटी में रहने वाले विजय कुमार सहगल ने पुलिस को बताया कि शनिवार को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उनके पीएफ अकाउंट के बारे में पूछताछ की। उस व्यक्ति ने उनका बैंक खाता संख्या और एटीएम कार्ड का नंबर भी बताया। उन्होंने उस व्यक्ति को फिर भी अन्य कोई जानकारी नहीं दी। इसके बाद 10 मिनट के अंदर पांच बार में उनके बैंक खाता से 23,500 रुपये की ऑनलाइन शॉपिग हो गई। उन्होंने बताया कि उनके पास कोई वन टाइम पासवर्ड भी नहीं आया, फिर भी ऑनलाइन शॉपिग हो गई। इस घटना की उन्होंने बैंक में इसकी शिकायत की है। इंदिरापुरम थाना में भी मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल जांच कर रही है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी