चोरी के वाहनों से करते थे लूट, पांच गिरफ्तार

जागरण संवाददाता साहिबाबाद पुलिस ने बृहस्पतिवार रात कौशांबी थाना क्षेत्र से दिल्ली-एनसीआर मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Aug 2020 09:42 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2020 09:42 PM (IST)
चोरी के वाहनों से करते थे लूट, पांच गिरफ्तार
चोरी के वाहनों से करते थे लूट, पांच गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : पुलिस ने बृहस्पतिवार रात कौशांबी थाना क्षेत्र से दिल्ली-एनसीआर में चोरी के वाहनों से लूट करने वाले चार शातिर लुटेरों और एक सराफ को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की पांच मोटरसाइकिल, लूट की दो चेन, चार तमंचा, पांच कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक नगर अभिषेक वर्मा ने बताया है कि गिरफ्तार लुटेरों की पहचान कामरान, विजय उर्फ चिल्ली उर्फ विज्जी, विकास कल्याण उर्फ छोटे लाल व राहुल पार्चा उर्फ विश्वास निवासीगण मयूर विहार फेज एक दिल्ली के रूप में हुई है। गिरफ्तार सराफ जितेंद्र गुप्ता भी मयूर विहार फेज एक दिल्ली का निवासी है। पूछताछ में पता चला है कि राहुल गिरोह का सरगना है। उसके खिलाफ दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न थानों में लूट, चोरी व अन्य धाराओं में 38 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, विजय 27, कामरान के तीन और विकास के खिलाफ दो मुकदमा दर्ज है। इनका अन्य आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। असलहा के बल पर करते थे लूट: पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि गिरोह का सरगना और सदस्य बहुत ही शातिर हैं। यह लोग पहले मोटरसाइकिल चोरी करते थे। उसका नंबर प्लेट बदलकर लूट करते थे। विरोध करने पर लोगों को असलहा से धमकाते थे। जितेंद्र खपाता था लूट का माल : पुलिस की गिरफ्त में आया सराफ जितेंद्र लूट व चोरी के माल को खपाता था। पूछताछ में पुलिस को उससे काफी अहम जानकारियां मिली हैं। इससे अन्य लूट का भी राजफाश हो सकता है।

chat bot
आपका साथी