कल सावन का पहला सोमवार, घर पर पूजा की अपील

जासं गाजियाबाद हर साल सावन के पहले सोमवार को श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन और

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 09:52 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 09:52 PM (IST)
कल सावन का पहला सोमवार, घर पर पूजा की अपील
कल सावन का पहला सोमवार, घर पर पूजा की अपील

जासं, गाजियाबाद : हर साल सावन के पहले सोमवार को श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन और पूजा अर्चना के लिए हजारों श्रद्धालुओं की लाइन लग जाती थी , लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर में पांच से छह लोगों को ही एक बार में प्रवेश दिया जाएगा। ताकी मंदिर में भीड़ न लगे। महंत नारायण गिरि ने लोगों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग घरों में ही पूजा अर्चना करें।

छह जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर में पहले से ही सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं, लेकिन मंदिर में शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए ही प्रवेश दिया जाएगा। जिसके कारण ज्यादा संख्या में भक्तों की लाइन लगने पर बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में घंटों लाइन में लगने के साथ शारीरिक दूरी के पालन की व्यवस्थाएं भी खराब हो सकती हैं। जिससे कोरोना से पूरी तरह से बचाव होना मुश्किल हो जाएगा। जो बड़े खतरे की वजह बन सकता है। इन सभी चीजों को देखते हुए महंत नारायण गिरि ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि जो भक्त मंदिर पूजा अर्चना के लिए आना चाहते हैं वह शारीरिक दूरी को बनाए रखने के साथ मंदिर में व्यवस्थाओं को बनी रहने में सहयोग करें। भक्तों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा घर पर रहकर ही पूजा अर्चना करने की कोशिश करें। विधि-विधान से घर पर ही पूजा अर्चना करने से भगवान दूधेश्वर का आशीर्वाद प्रदान होगा। सभी कोरोना से अपना और अपने परिवार का बचाव करें।

chat bot
आपका साथी