फार्मासिस्ट नहीं होने से मरीजों को हो रही परेशानी

जागरण संवाददाता, मोदीनगर : शिवपुरी कॉलोनी स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर स्टाफ की कमी के कार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 May 2018 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 17 May 2018 06:49 PM (IST)
फार्मासिस्ट नहीं होने से मरीजों को हो रही परेशानी
फार्मासिस्ट नहीं होने से मरीजों को हो रही परेशानी

जागरण संवाददाता, मोदीनगर : शिवपुरी कॉलोनी स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर स्टाफ की कमी के कारण लोगों को बेहतर सुविधा नहीं मिल पा रही है। सबसे ज्यादा परेशानी फार्मासिस्ट के न होने से लोगों को झेलनी पड़ रही है। जबकि केंद्र पर रोजाना 40-50 मरीज आते हैं। इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों ने आंखों पर पट्टी बांध ली है। करीब दो साल पहले शिवपुरी स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त फार्मासिस्ट का स्थानांतरण कर दिया गया था। जिसके बाद फार्मासिस्ट की नियुक्ति शासन स्तर से केंद्र पर नहीं हो पाई है। अब केवल सात लोगों के भरोसे ही पूरा केंद्र चल रहा है। जबकि 40-50 मरीज रोजाना केंद्र पर दवा लेने के लिए आते हैं। जिन्हें फार्मासिस्ट के दवा देने की बजाय मजबूरी में स्टाफ के दूसरे लोग दवा देते हैं। विशेषज्ञ द्वारा दवा नहीं दिए जाने के चलते कुछ लोग तो वहां दवा लेने से भी डरते हैं कि कहीं कोई अप्रिय घटना न हो जाए। बता दें कि डाक्टरों की कमी भी केंद्र पर पहले से ही चल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ की तैनाती के लिए सीएमओ से लेकर डीएम, एसडीएम से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन आज तक इसमें कुछ नहीं हो पाया है। जिसके चलते अब लोगों को यहां फार्मासिस्ट की तैनाती की कोई उम्मीद नहीं है। इस बारे में केंद्र प्रभारी डा. राजीव त्यागी का कहना है कि सीएमओ को अपने स्तर से कई बार लिखा जा चुका है, लेकिन अभी तक फार्मासिस्ट की तैनाती नहीं को पाई है। अब दोबारा पत्र लिखकर फार्मासिस्ट की तैनाती की मांग की जाएगी। किसी भी स्तर से मरीजों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी