चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटा ई-रिक्शा मोबाइल फोन

जागरण संवाददाता गाजियाबाद मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने चा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 08:13 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 08:13 PM (IST)
चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटा ई-रिक्शा मोबाइल फोन
चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर लूटा ई-रिक्शा मोबाइल फोन

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में सवारी बनकर बैठे बदमाशों ने चालक को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर ई-रिक्शा लूट लिया। बदमाश चालक को पुराना बस अड्डा के पास फेंककर ई-रिक्शा व मोबाइल लेकर फरार हो गए। दो दिन बाद जब चालक को होश आया तो वह घर पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

डासना की उस्मान कालोनी निवासी मुनव्वर ई-रिक्शा चलाते हैं। स्वजन का कहना है कि मुनव्वर शुक्रवार सुबह ई-रिक्शा लेकर घर से गए थे। शाम तक वापस न आने पर उनका फोन मिलाया तो वह बंद आया। काफी तलाशने के बाद जब उनका पता नहीं लगा तो शुक्रवार रात ही मसूरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। रविवार को मुनव्वर पड़ोस में रहने वाले टेंपो चालक को पुराना बस अड्डे के पास बेसुध हालत में मिले। चालक उन्हें उनके घर लेकर पहुंचे। होश आने पर मुनव्वर ने आपबीती बताई। इसके बाद स्वजन उन्हें थाने लेकर पहुंचे। मुनव्वर ने बताया कि शुक्रवार को चार युवक सवारी बनकर रिक्शा में बैठे और पुराना बस अड्डा जाने के लिए कहा। रास्ते में चारों ने उन्हें चाय पिलाई, इसके बाद वह बेहोश हो गए। बदमाश ई-रिक्शा, मोबाइल फोन, 800 रुपये, आधार कार्ड व लाइसेंस लूटकर ले गए। मसूरी थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि जहरखुरानी गिरोह के बदमाशों ने यह वारदात की है। बदमाशों का पता लगाने के लिए डासना और पुराने बस अड्डे के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी