बिजली ट्रिपिग से बढ़ी लोगों की मुसीबत

जासं गाजियाबाद उमस भरी गर्मी के बीच शहर में बिजली ट्रिपिग व कटौती ने लोगों की मुसीबत बढ़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:42 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:42 PM (IST)
बिजली ट्रिपिग से बढ़ी लोगों की मुसीबत
बिजली ट्रिपिग से बढ़ी लोगों की मुसीबत

जासं, गाजियाबाद : उमस भरी गर्मी के बीच शहर में बिजली ट्रिपिग व कटौती ने लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है। रविवार को दिन में हुई बारिश व उमस के बीच कई जगह विद्युत आपूर्ति बाधित रही। लॉकडाउन के बीच गर्मी में बिजली न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को खासा परेशान रखा। ऐसे में बिजली की आंख-मिचौली ने भीषण गर्मी में लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया। शहर के विजय नगर, प्रताप विहार, पटेल नगर, कैला भट्ठा, शास्त्रीनगर, गोविदपुरम, नंदग्राम समेत विभिन्न इलाकों में रविवार दिन में बारिश से पहले ट्रिपिग समस्या से लोग जूझते रहे। दोपहर में हुई बारिश से करीब एक घंटा विभिन्न इलाकों में आपूर्ति बाधित रही। कई जगह लो वोल्टेज की समस्या ने भी लोगों को परेशानी में डाले रखा। विद्युत विभाग अधिकारियों के अनुसार किसी ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक पड़ने पर कहीं-कहीं ट्रिपिग की समस्या हुई है। बारिश के समय कुछ जगह पर अहतियात के तौर पर शटडाउन लिया गया। कुछ देर हुई बारिश के बाद सभी जगह आपूर्ति को सुचारु किया गया।

chat bot
आपका साथी