नगरपालिका ने कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया

जागरण संवाददाता, मोदीनगर : गो¨वदपुरी की भीमनगर कॉलोनी में दो साल की बच्ची की मौत की घटना के बाद नगरप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 May 2018 07:16 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2018 07:16 PM (IST)
नगरपालिका ने कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया
नगरपालिका ने कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया

जागरण संवाददाता, मोदीनगर : गो¨वदपुरी की भीमनगर कॉलोनी में दो साल की बच्ची की मौत की घटना के बाद नगरपालिका मंगलवार को हरकत में दिखी। पालिका कर्मियों ने कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया। इसमें पुलिस और स्थानीय लोगों का भी पूरा सहयोग रहा।

सोमवार को गो¨वदपुरी के डबलस्टोरी स्थित भीमनगर निवासी नीटू की दो साल की बेटी शिवन्या को कुत्ते मुंह में दबाकर ईंख के खेत में ले गए थे और वहां कुत्तों ने बच्ची को नोच नोचकर मारकर डाला। घटना के बाद शहर में रोष व्याप्त है। लोगों में सरकारी सिस्टम की उदासीनता को लेकर ज्यादा गुस्सा है। वहीं, इकलौती बच्ची को खोने के बाद मां, पिता व परिजन गम में डूबे हैं। मामले में एसडीएम पवन अग्रवाल ने नगर पालिका को कुत्तों को पकड़ने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान छेड़ने के आदेश दिए थे। इसी के तहत मंगलवार को नगरपालिका ईओ अनुज कौशिक की अगुवाई में पालिका कर्मियों की टीम ने भीमनगर कॉलोनी में कुत्तों को खोजकर पकड़ने का अभियान चलाया। उनके साथ स्थानीय लोग और पुलिस भी मौजूद रही। इस अभियान से कुत्ते खेतों की ओर भागते नजर आए। वहीं, दो कुत्तों ने पालिकाकर्मियों पर भी हमला कर दिया। इसके बाद पालिकाकर्मियों ने जाल बिछाकर कुत्तों को पकड़ा। जिस खेत में बच्ची का शव मिला था, कुत्तों की उस ईख के खेत में भी तलाश की गई। पालिका कर्मियों ने दो कुत्तों को पकड़ा। नगर पालिका ईओ अनुज कौशिक ने बताया कि अब शहर में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया।

chat bot
आपका साथी