दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का काम करने वाले आधा दर्जन संक्रमित

- दूसरे और चौथे चरण में आ सकती है नई अड़चन जागरण संवाददाता गाजियाबाद दिल्ली-मेरठ एक्सप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 10:24 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:25 AM (IST)
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का काम करने वाले आधा दर्जन संक्रमित
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का काम करने वाले आधा दर्जन संक्रमित

- दूसरे और चौथे चरण में आ सकती है नई अड़चन

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का काम करने वाले आधा दर्जन कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए।सभी को होम-आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आने वाले और साथ काम करने वाले मजूदर और अभियंता टेंशन में आ गए है। फिलहाल नजदीकी लोग की जांच कराने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के दूसरे चरण का काम करने वाली कंपनी एपको से जुडे कर्मचारी संक्रमित पाए गए है। इसके साथ ही मजदूरों में हड़कंप मच गया है। पहले से ही मजदूरों की संख्या कम है। इसी क्रम में दो गर्भवती महिला और तीन बुजुर्ग संक्रमित पाए गए है। पुलिस के एक क्षेत्राधिकारी भी संक्रमित पाए गए है। एक निजी अस्पताल में भर्ती कराते हुए उपचार शुरू किया गया है।

chat bot
आपका साथी