बारातघर की मांग, प्रदर्शन

कड़कड़ मॉडल में रविवार को लोगों ने बरातघर की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि यहां आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्ग आय वालों की आबादी अधिक है। यहां कोई सामुदायिक भवन या बारात घर नहीं है। लोगों को शादी आदि करने के लिए निजी बैंक्वेट हॉल का सहारा लेना पड़ता है, जो बजट में नहीं होता है। इससे बहुत परेशानी हो रही है। लोगों ने गांव में सामुदायिक भवन और बारात घर बनवाने की मांग की है। इस मौके पर अरूण तोमर, किशोर, शिवानी, शीला राघव, चांद तोमर, जय भगवान, अंजू, चंद्र पाल, रवि राघव आदि मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 09:58 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 09:58 PM (IST)
बारातघर की मांग, प्रदर्शन
बारातघर की मांग, प्रदर्शन

जासं, साहिबाबाद : कड़कड़ मॉडल में रविवार को लोगों ने बरातघर की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि यहां आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्ग आय वालों की आबादी अधिक है। यहां कोई सामुदायिक भवन या बारात घर नहीं है। लोगों को शादी आदि करने के लिए निजी बैंक्वेट हॉल का सहारा लेना पड़ता है, जो बजट में नहीं होता है। इससे बहुत परेशानी हो रही है। लोगों ने गांव में सामुदायिक भवन और बारात घर बनवाने की मांग की है। इस मौके पर अरूण तोमर, किशोर, शिवानी, शीला राघव, चांद तोमर, जय भगवान, अंजू, चंद्र पाल, रवि राघव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी