संशोधित : मोहल्ला सील, परिवार समेत एक सैलून संचालक क्वांरटाइन

संवाद सहयोगी मोदीनगर गांव लतीफपुर तिबड़ा में रविवार शाम युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 08:44 PM (IST)
संशोधित : मोहल्ला सील, परिवार समेत एक सैलून संचालक क्वांरटाइन
संशोधित : मोहल्ला सील, परिवार समेत एक सैलून संचालक क्वांरटाइन

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

गांव लतीफपुर तिबड़ा में रविवार शाम युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोमवार सुबह पुलिस-प्रशासन की टीम ने मोहल्ले को सील कर दिया। अब मोहल्ले में अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा कोरोना पॉजिटिव के पूरे परिवार को क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया गया है। अब सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भी भेजा जाएगा। इसके अलावा गांव निवासी एक सैलून संचालक को क्वारंटाइन कर दिया है। बताया जा रहा है कि युवक ने कुछ दिन पहले ही सैलून संचालक से कटिग कराई थी। बता दें कि 19 मई को तिबड़ा गांव निवासी एक युवक मुंबई से घर लौटा था। तभी से उसकी हालात खराब थी। जिसके चलते उसने प्राइवेट लैब से कोरोना जांच कराई थी। रविवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वजन के मुताबिक इन दिनों युवक अपने घर में ही रहा। अन्य लोगों के संपर्क में नहीं आया था। लेकिन, इस बीच उसने गांव निवासी एक सैलून संचालक से अपने बालों की कटिग कराई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैलून संचालक को क्वारंटाइन कर दिया है। सीएचसी मोदीनगर के प्रभारी डॉ. कैलाश चंद ने बताया कि कोरोना संक्रमित युवक के परिवार के आठ सदस्यों को क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है। सभी का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा जाएगा। यदि किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है। तो उसकी ट्रेवल हिस्ट्री जांची जाएगी। इसके अलावा गांव निवासी एक सैलून संचालक को भी क्वारंटाइन किया गया है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर ने बताया कि युवक के मोहल्ले को सील कर दिया गया है। सभी लोगों को अपने घरों के भीतर रहने की ही हिदायत दी गई है।

chat bot
आपका साथी