मच्छरों से बचाव के लिए लगातार करा रहे फागिग: नीति गुप्ता

संवाद सहयोगी मोदीनगरबदलते मौसम में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निवाड़ी नगर पंच

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 06:38 PM (IST)
मच्छरों से बचाव के लिए लगातार करा रहे फागिग: नीति गुप्ता
मच्छरों से बचाव के लिए लगातार करा रहे फागिग: नीति गुप्ता

संवाद सहयोगी, मोदीनगर:

बदलते मौसम में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए निवाड़ी नगर पंचायत समस्या के निदान के लिए लगातार प्रयास कर रही है। नगर पंचायत की टीम घर-घर जाकर फागिग व कीटनाशक का स्प्रे करा रही है।

निवाड़ी नगर पंचायत की ईओ नीति गुप्ता का कहना है कि मौसम के बदलने के साथ ही निवाड़ी में अनेक मोहल्लों में मच्छरों के प्रकोप की शिकायतें सामने आ रही हैं। लोगों की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत ने मच्छरों से बचाव के लिए उपाय शुरू कर दिए हैं। नगर पंचायत की टीम कालोनियों में घर-घर जाकर स्प्रे व फागिग करा रही है। नालों की सफाई की जा रही है और जिन स्थानों पर गंदा पानी जमा हो सकता है वहां पर मिट्टी भर कर समतलीकरण किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अपने घर व आसपास पानी जमा न होने दें, ताकि वहां मच्छर न पनप सकें। आने वाले दिनों में भी फागिग आदि का कार्य कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी