वाणिज्य कर विभाग का दफ्तर कोरोना की चपेट में आया

सोमवार को कर्मचारियों ने कोरोना से बचाव के इंतजाम की मांग को लेकर एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 को एक पत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 08:19 PM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 08:19 PM (IST)
वाणिज्य कर विभाग का दफ्तर कोरोना की चपेट में आया
वाणिज्य कर विभाग का दफ्तर कोरोना की चपेट में आया

जासं, गाजियाबाद : वाणिज्य कर विभाग का दफ्तर कोरोना की चपेट में आ गया है। अब तक 14 अफसर एवं कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को कर्मचारियों ने कोरोना से बचाव के इंतजाम की मांग को लेकर एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 को एक पत्र सौंपा। पत्र में कार्यालय को एक सप्ताह के लिए सील किए जाने व रोज सैनिटाइज कराए जाने का अनुरोध किया गया है। कर्मचारियों ने कहा है कि कार्यालय में 50 फीसद कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर तैयार किया जाए। अन्य ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को कार्यालय ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन गाजियाबाद शाखा के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, जोनल सचिव हरिकिशन, शैलेन्द्र सिंह, जुगेंद्र सिंह भाटी व सचिव नरेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी