वनस्थली ¨वटर कार्निवल का हुआ समापन

वनस्थली ¨वटर कार्निवल का हुआ समापनवनस्थली ¨वटर कार्निवल का हुआ समापनवनस्थली ¨वटर कार्निवल का हुआ समापनवनस्थली ¨वटर कार्निवल का हुआ समापनवनस्थली ¨वटर कार्निवल का हुआ समापनवनस्थली ¨वटर कार्निवल का हुआ समापन वनस्थली ¨वटर कार्निवल का हुआ समापनवनस्थली ¨वटर कार्निवल का हुआ समापनवनस्थली ¨वटर कार्निवल का हुआ समापन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Dec 2018 10:26 PM (IST) Updated:Sun, 16 Dec 2018 10:26 PM (IST)
वनस्थली ¨वटर कार्निवल का हुआ समापन
वनस्थली ¨वटर कार्निवल का हुआ समापन

जासं, वसुंधरा : वसुंधरा सेक्टर-3 स्थित वनस्थली स्कूल में चल रहा ¨वटर कार्निवल रविवार देर शाम समाप्त हो गया। इस दौरान ¨वटर कार्निवल में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के साथ ही शिक्षिकों ने इसका आनंद उठाया। मेले के दौरान लजीज पकवान, खरीदारी के स्टॉल और बच्चों के खेलने के लिए अलग-अलग गेम स्टॉल लगाए गए थे। प्रबंधन अधिकारी अंकुर गर्ग ने बताया है कि इस आयोजन का मकसद छात्र-छात्राओं में विभिन्न क्रियाकलापों के प्रति रुचि बढ़ाना रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि जैन ने कहा है कि विद्यालय की ओर से समय-समय पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं जिससे छात्र-छात्राएं पढ़ाई से इतर अन्य गतिविधियों में भी भाग लेकर अपना विकास करते हैं। मेले के दौरान विभिन्न उपहार भी बांटे गए।

chat bot
आपका साथी