मेट्रो में आतंकी हमले पर यात्रियों को बचाएंगे सीआइएसएफ के जवान

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवान अपने स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह को अपनी ताकत और हुनर से दिखाएंगे कि वह देश के लिए वह पूरी तरह सक्षम हैं। इंदिरापुरम स्थित बटालियन में सीआइएसएफ जवान मेट्रो में आतंकी हमले के बाद यात्रियों को सुरक्षित बचाने के साथ आतंकवादियों मार गिराने का डेमो दिखाकर अपनी ताकत का परिचय देंगे। इस बार राइफल के साथ हैरतअंगेज साइलेंट ड्रिल का करतब भी दिखाया जाएगा। वहीं योग से स्वस्थ रहने का संदेश देने के लिए योगा भी होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 09:24 PM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2020 09:24 PM (IST)
मेट्रो में आतंकी हमले पर यात्रियों को बचाएंगे सीआइएसएफ के जवान
मेट्रो में आतंकी हमले पर यात्रियों को बचाएंगे सीआइएसएफ के जवान

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद :

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवान अपने स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह को अपनी ताकत और हुनर से दिखाएंगे कि वह देश के लिए वह पूरी तरह से सक्षम हैं। इंदिरापुरम स्थित बटालियन में सीआइएसएफ जवान मेट्रो में आतंकी हमले के बाद यात्रियों को सुरक्षित बचाने के साथ आतंकवादियों को मार गिराने का डेमो दिखाकर अपनी ताकत का परिचय देंगे। इस बार राइफल के साथ हैरतअंगेज साइलेंट ड्रिल का करतब भी दिखाया जाएगा। इसके साथ ही योग से स्वस्थ रहने का संदेश देने के लिए योगा भी होगा।

देशभर के 341 प्रतिष्ठानों और धरोहरों की सुरक्षा करने वाली सीआइएसएफ की स्थापना 10 मार्च सन 1969 को हुई थी। 10 मार्च को होली है। ऐसे में 13 मार्च को सीआइएसएफ अपना स्थापना दिवस मनाएगा। इस बार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गृहमंत्री अमित शाह होंगे। वह हेलीकॉप्टर से बटालियन में पहुंचेंगे। बीते साल सीआइएसएफ के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीआइएसएफ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम के मद्देनजर अभी से सीआइएसएफ बटालियन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। देशभर की बटालियन से इंदिरापुरम आए सीआइएसएफ के जवान सुरक्षा पर डेमो व परेड की तैयारी करने में जुटे हैं। आइजी ने तैयारी का लिया जायजा :

सीआइएसएफ के आइजी (एनसीआर) सुधीर कुमार सोमवार को इंदिरापुरम स्थित बटालियन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। जहां पर खामी मिली उन्होंने दूर करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जवानों की हौसला अफजाई भी की है। डेमो के साथ अन्य हैरतअंगेज कारनामे दिखाएंगे जवान :

स्थापना दिवस पर सीआइएसएफ जवान मेट्रो में आतंकी हमले में आतंकियों से निपटने और यात्रियों को सुरक्षित रखने का डेमो दिखाएंगे। कई बसों को जोड़कर एक मेट्रो तैयार की गई है। इसके साथ ही राइफल से हैरतअंगेज करतब दिखाएंगे। वहीं, अग्निशमन विभाग की टीम पानी से आसमान में तिरंगा बनाएगी। साथ ही योग कर सीआइएसएफ जवान योग से निरोग रहने का संदेश देंगे। वहीं परेड में शामिल 64 महिला कमांडो महिला शक्ति का परिचय देंगी। सीआइएसएफ के जवान सुरक्षा पर डेमो व परेड के लिए तैयारी में जुटे हैं। होली के चलते इस बार 10 मार्च की जगह 13 मार्च को स्थापना दिवस मनाया जाएगा।

- सुधीर कुमार, आइजी एनसीआर, सीआइएसएफ

chat bot
आपका साथी