कुलदीप ने जिले में छठा स्थान प्राप्त किया

इंटर के छात्र कुलदीप कुमार ने जिले के टॉप टेन की लिस्ट में छठा स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 08:20 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 08:20 PM (IST)
कुलदीप ने जिले में छठा स्थान प्राप्त किया
कुलदीप ने जिले में छठा स्थान प्राप्त किया

हरदीप श्रीवास्तव, लोनी इंटर के छात्र कुलदीप कुमार ने जिले के टॉप टेन की लिस्ट में छठा स्थान प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया है। अब वह एनडीए की तैयारी कर देश की सेवा करना चाहते हैं। उनके अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने पर परिवार में खुशी का माहौल है।

मूल रूप से झारखंड के रहने वाले कुलदीप कुमार पता दशरथ के साथ लोनी की पूजा कॉलोनी में किराये के मकान में रहते हैं। दो बड़ी बहनों की शादी होने के बाद परिवार में मां कलावती देवी और छोटा भाई है। मां और छोटा भाई पैतृक गांव में रहते हैं। कुलदीप बताते हैं कि उनके पिता ट्रॉनिका सिटी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में काम करते हैं। लॉकडाउन के दौरान काम नहीं होने पर पिता और वह अपने पैतृक गांव चले गए थे। लॉकडाउन में छूट मिलने पर पिता वापस लोनी आ गए, जबकि वह अपनी मां और छोटे भाई के साथ गांव में रह रहे हैं।

कुलदीप का कहना है कि बचपन से देश सेवा की भावना घर किए हुए है। वह देश सेवा के लिए पढ़ाई कर रहे हैं। 12वीं की परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए उन्होंने 12 से 14 घंटे पढ़ाई की। कड़ी मेहनत से वह 84.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सके। जिले में उन्हें छठा स्थान प्राप्त हुआ है। वह कोचिग कर डिफेंस की तैयारी करना चाहते हैं। उनका कहना है कि पढ़ाई करने में पिता की काफी मदद मिली। उनकी मदद के कारण ही वह परीक्षा अच्छे नंबरों से पास कर सके हैं।

chat bot
आपका साथी