फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने मोहा मन

जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र एवं लोक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 25वीं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने विभिन्न वेशभूषा में आकर अपना प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पार्षक हिमांशु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 09:42 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 09:42 PM (IST)
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने मोहा मन
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने मोहा मन

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र एवं लोक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में 25वीं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने विभिन्न वेशभूषा में प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ पार्षक हिमांशु लव ने किया। प्रतियोगिता को तीन आयु वर्ग में बांटा गया था। शुरूआती वर्ग में चार से आठ वर्ष के ग्रुप में अक्षर सत्संगी प्रथम, रुद्राक्षी द्वितीय व देव शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दूसरे आठ से 11 वर्ष के ग्रुप में मानसी प्रथम, अल्फी द्वितीय व सोफिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीसरे 11 से 13 वर्ष के ग्रुप में अलीशा ने प्रथम, मौ. कैफ ने द्वितीय व अलीशा चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों को महापौर आशा शर्मा ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। निर्णायक मंडल में विभूति ¨सघल, साक्षी नारंग, रेनू ¨सह व आरती ¨सह शामिल रही। कार्यक्रम का संचालन वागीश शर्मा व इंदू शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य रूप से युवा केंद्र के महासचिव जगत प्रकाश शर्मा, एसबी ¨सह, शालू अग्रवाल, मनोज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी